ETV Bharat / state

फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने चार नटवरलालों को किया गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी

ये लोग सीधे-साधे लोगों को यह बताकर कि एक लाख रूपये के असली नोटों के बदले 04 लाख रूपये के नकली नोट देंगे जो हूबहू असली दिखाई देते हैं. इसके लिए ये लोग आगरा व आसपास के इलाकों से बच्चों के खेलने के नकली नोट खरीदकर उनपर दो-चार नोट असली नोट लगाकर धोखा देते थे.

फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने चार नटवरलालों को किया गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी
फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने चार नटवरलालों को किया गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:16 PM IST

फ़िरोज़ाबाद : जनपद में चार जालसाज गिरफ्तार हुए है. पकड़े गए आरोपी नकली नोटो की गड्डियों पर असली नोट लगाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. लोगों को ज्यादा पैसे का झांसा देकर उनसे असली नोट लेकर उन्हें नकली नोटों की गड्डियां थमा देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख से भी अधिक मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं.

मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्रवाई

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद में आमजन के साथ असली नोटों के बदले नकली नोट अधिक मात्रा में देकर ठगी करने वाले गैंग के बारे में सूचना मिली थी. इसमें नटवरलालों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में एटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. इस क्रम में पुलिस की स्पेशल टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार 04 व्यक्ति टूंडला एटा रोड़ से असन रोड पर ठगी करने की फिराक में खडे़ हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन

उनके पास भारी मात्रा में मनोरंजन बैंक के नकली नोट की गड्डियां व नकली नोट की गड्डियों पर धोखा देने के लिए असली नोट लगे हैं. इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को कुल 12 लाख 35 हजार 790 रूपये (मनोरंजन बैंक) के नकली नोट व नकली नोटों के ऊपर लगे 1730 असली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है.


पूछताछ में बताया- ठगी करने जा रहे थे

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि वे सभी लोग सीधे-साधे लोगों को यह बताकर कि एक लाख रूपये के असली नोटों के बदले 04 लाख रूपये के नकली नोट देंगे जो हूबहू असली दिखाई देते हैं. बताया कि वह लोग आगरा व आसपास के इलाकों से बच्चों के खेलने के नकली नोट खरीदकर उनपर धोखा देने के उद्देश्य से दो-चार नोट असली लगाकर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर सील पैक कर देते हैं. उनसे असली नोट लेकर ठगी करते हैं. बताया कि आज उन लोगों करीब 03 लाख रूपये के असली नोटों के बदले करीब 12 लाख 35 हजार 790 रूपये देकर ठगी की योजना बनायी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.


यह है गिरफ्तार अभियुक्त

1-मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढी थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद
2-पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3-आजाद पुत्र टेकचंद्र निवासी भक्ति गढी रोड परशुराम नगर थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद
4-विकास पुत्र रोहतास सिंह निवासी परशुराम नगर लाइनपार थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद

फ़िरोज़ाबाद : जनपद में चार जालसाज गिरफ्तार हुए है. पकड़े गए आरोपी नकली नोटो की गड्डियों पर असली नोट लगाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. लोगों को ज्यादा पैसे का झांसा देकर उनसे असली नोट लेकर उन्हें नकली नोटों की गड्डियां थमा देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख से भी अधिक मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं.

मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्रवाई

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद में आमजन के साथ असली नोटों के बदले नकली नोट अधिक मात्रा में देकर ठगी करने वाले गैंग के बारे में सूचना मिली थी. इसमें नटवरलालों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में एटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. इस क्रम में पुलिस की स्पेशल टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार 04 व्यक्ति टूंडला एटा रोड़ से असन रोड पर ठगी करने की फिराक में खडे़ हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन

उनके पास भारी मात्रा में मनोरंजन बैंक के नकली नोट की गड्डियां व नकली नोट की गड्डियों पर धोखा देने के लिए असली नोट लगे हैं. इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को कुल 12 लाख 35 हजार 790 रूपये (मनोरंजन बैंक) के नकली नोट व नकली नोटों के ऊपर लगे 1730 असली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है.


पूछताछ में बताया- ठगी करने जा रहे थे

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि वे सभी लोग सीधे-साधे लोगों को यह बताकर कि एक लाख रूपये के असली नोटों के बदले 04 लाख रूपये के नकली नोट देंगे जो हूबहू असली दिखाई देते हैं. बताया कि वह लोग आगरा व आसपास के इलाकों से बच्चों के खेलने के नकली नोट खरीदकर उनपर धोखा देने के उद्देश्य से दो-चार नोट असली लगाकर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर सील पैक कर देते हैं. उनसे असली नोट लेकर ठगी करते हैं. बताया कि आज उन लोगों करीब 03 लाख रूपये के असली नोटों के बदले करीब 12 लाख 35 हजार 790 रूपये देकर ठगी की योजना बनायी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.


यह है गिरफ्तार अभियुक्त

1-मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढी थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद
2-पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3-आजाद पुत्र टेकचंद्र निवासी भक्ति गढी रोड परशुराम नगर थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद
4-विकास पुत्र रोहतास सिंह निवासी परशुराम नगर लाइनपार थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.