फिरोजाबाद: मैनपुरी के नामचीन सुनार गुप्ता ज्वेलर्स के यहां डकैती की योजना बना रहे पांच डकैत फिरोजाबाद में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गए. शिकोहाबाद थाना पुलिस और एसओजी ने इन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैत अशोक दीक्षित गैंग के सदस्य हैं. ये सभी हत्या और लूट के साथ ही जमीनों पर कब्जे किया करते थे. बदमाशों के कब्जे से पांच असलाह और 50 कारतूस बरामद हुए हैं.
मैनपुरी में डैकेती डालने की थी योजना
एसएसपी अजय कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया हुआ है. शिकोहाबाद थाना पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कार और बाइक से कहीं जा रहे हैं. उनकी योजना मैनपुरी जनपद के स्वर्णकार गुप्ता ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने की है. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए.
गैंग ने कई वारदातों को दिया अंजाम
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम मनीष हापुड़िया, प्रवीण वर्मा, कुलदीप यादव, दिलीप परिहार और कल्ला है. इनमें से चार शिकोहाबाद के और एक लाइनपार थाना क्षेत्र कुर्री कूपा गांव का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह अशोक दीक्षित गैंग के नाम से जाना जाता है. मनीष हापुड़िया को मामा के नाम से भी जाना जाता है. पुलिस के मुताबिक इसी गैंग ने बीजेपी नेता लक्ष्मी नारायण यादव के भाई सुमन यादव की हत्या की थी. ढोलपुरा के ग्राम प्रधान गणेश यादव की हत्या भी इसी गिरोह ने की थी.