फिरोजाबाद: जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का बैनामा कर दंपति से 60 लाख रुपये हड़पने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि, 14 नंवबर को गांव चितावली निवासी सत्यप्रकाश ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके मुताबिक कुछ नामजद लोगों ने उसके और उसकी पत्नी के नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार किए. फिर फर्जी तरीके से किसी दूसरे की जमीन को हमारे नाम कर हमसे 60 लाख रुपये भी हड़प लिए.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी. इसी कड़ी में बुधवार को शिकोहाबाद पुलिस ने पांच आरोपी देवेश कुमार, सूरज कुमार, टीकाराम, पूरन सिंह, विनेश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विमलादेवी और पद्माकर दुबे की जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के जरिये बेचा था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार