ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में 200 मृतक किसानों के खाते में जा रही सम्मान निधि की राशि, वारिसों से होगी वसूली

फिरोजाबाद में किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिन किसानों का सत्यापन हुआ है उनमें 200 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन सम्मान राशि लगातार उनके खातों में पहुंच रही है. विभाग वसूली के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

etv bharat
फिरोजाबाद में 200 मृतक किसान ले रहे किसान सम्मान निधि का लाभ
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 1:13 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक जिन किसानों का सत्यापन हुआ है उनमें 200 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन, मृतकों के खाते में सम्मान निधि की राशि लगातार जाती रही है. अब विभाग ने दावा किया है कि मृतक किसानों की किस्तों को रोका जाएगा. वहीं, जारी की जा चुकी राशि की वसूली मृतकों के वारिसों से की जाएगी. विभाग इसके लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.



केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये मिलते हैं. दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह धनराशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना के लिए पात्रता की भी कुछ शर्तें हैं. खेत के कागजात और आधार कार्ड के साथ आवेदक की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाती है. जांच के बाद जो आवेदन पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनके खाते में सरकार सम्मान निधि की किस्त भेजती है.

उप निदेशक कृषि एच.एन सिंह जानरकारी देते हुए

फिरोजाबाद जिले की बात करें तो यहां दो लाख 60 हजार किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना में कुछ चौकाने वाली जानकारी भी निकलकर सामने आई है. विभाग ने बीते महीने से आधार सत्यापन का काम कर रहा है. इस दौरान पता चला कि जिले में 200 किसान ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. बावजूद उनके खातों में योजना की धनराशि पहुंच रही है.

इसे भी पढ़े-करदाता किसान ले रहे थे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, अब होगी रुपयों की वसूली

उप निदेशक कृषि एचएन सिंह ने बताया कि कि यह मामला पकड़ में तब आया जब विभाग ने आधार कार्डों के सत्यापन का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि आधार कार्डो के सत्यापन का काम जारी है. अपात्र किसानों की क़िस्त रोकने की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में अबतक मृत एक या दो किस्त ही पहुंची है. जिन मृतक किसानों के खातों में यह राशि पहुंच चुकी है उनके वारिसों से इसकी वसूली की जाएगी. इसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किए जायेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

फिरोजाबाद: जनपद में किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक जिन किसानों का सत्यापन हुआ है उनमें 200 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन, मृतकों के खाते में सम्मान निधि की राशि लगातार जाती रही है. अब विभाग ने दावा किया है कि मृतक किसानों की किस्तों को रोका जाएगा. वहीं, जारी की जा चुकी राशि की वसूली मृतकों के वारिसों से की जाएगी. विभाग इसके लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.



केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये मिलते हैं. दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह धनराशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना के लिए पात्रता की भी कुछ शर्तें हैं. खेत के कागजात और आधार कार्ड के साथ आवेदक की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाती है. जांच के बाद जो आवेदन पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनके खाते में सरकार सम्मान निधि की किस्त भेजती है.

उप निदेशक कृषि एच.एन सिंह जानरकारी देते हुए

फिरोजाबाद जिले की बात करें तो यहां दो लाख 60 हजार किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना में कुछ चौकाने वाली जानकारी भी निकलकर सामने आई है. विभाग ने बीते महीने से आधार सत्यापन का काम कर रहा है. इस दौरान पता चला कि जिले में 200 किसान ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. बावजूद उनके खातों में योजना की धनराशि पहुंच रही है.

इसे भी पढ़े-करदाता किसान ले रहे थे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, अब होगी रुपयों की वसूली

उप निदेशक कृषि एचएन सिंह ने बताया कि कि यह मामला पकड़ में तब आया जब विभाग ने आधार कार्डों के सत्यापन का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि आधार कार्डो के सत्यापन का काम जारी है. अपात्र किसानों की क़िस्त रोकने की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में अबतक मृत एक या दो किस्त ही पहुंची है. जिन मृतक किसानों के खातों में यह राशि पहुंच चुकी है उनके वारिसों से इसकी वसूली की जाएगी. इसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किए जायेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.