फिरोजाबाद: योगी सरकार सुहाग नगरी फिरोजाबाद को बेशक स्मार्ट सिटी बना रही हो, लेकिन आज भी यहां जल निकासी का कोई ठोस इंतजाम नहीं है. हालत ये है कि अगर तेज बारिश हो जाए तो शहर पानी-पानी हो जाता है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जहां 3 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद शहर तलैया जैसा दिखाई देने लगा.
लंबे इंतजार के बाद फिरोजाबाद में मानसून ने दस्तक देने शुरू कर दी है. बारिश ने जहां एक तरफ किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई. वहीं, शहरी इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
फिरोजाबाद शहर की बात करें तो यह शहर नगर निगम बन चुका है. सरकार इसे स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है. इसके लिए इसका चयन भी हो चुका है. शहर को खूबसूरत बनाने के लिए कवायद भी चल रही है, लेकिन जल निकासी की कोई ठोस योजना अब तक यहां नहीं हुई है. शुक्रवार को 3 घंटे की बारिश इसका सबूत है. शहर के तमाम इलाके पानी-पानी हो गए हैं. हाइवे के सर्विस लेन, जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर और आगरा गेट पुलिस चौकी तो तलैया में तब्दील हो गई है.
जल भराव की समस्या की वजह से लोग घुटनों भर पानी से गुजरने के लिए मजबूर हैं. नाला ओवरफ्लो होने की वजह से शहर के निचले इलाके भी जलमग्न हो गए हैं.
इस संबंध में नगर आयुक्त विजय कुमार का कहना है कि तेज बारिश में जल भराव स्वाभाविक है, लेकिन समय से नालों की सफाई कराने की वजह से पानी थोड़ी देर में बहकर चला भी जाता है. निचले इलाकों की कुछ समस्या जरूर है वहां पम्पिंग सेट लगाकर जल निकासी कराई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- जल निकासी की समस्या से नाथूपुर निवासी परेशान, नहीं होती सुनवाई