ETV Bharat / state

किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहा विपक्ष: मंत्री मोती सिंह

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:32 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:42 AM IST

मंत्री मोती सिंह.
मंत्री मोती सिंह.

फिरोजाबाद: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और फिरोजबाद जनपद के प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसानों की आय को दो गुना करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने नए किसान कानून को लाया है. इस कानून का विरोध कौन कर रहा है. यह सभी जानते हैं. प्रभारी मंत्री मोती सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया.

जानकारी देते मंत्री मोती सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए मोती सिंह ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में और हर वर्ग के लिए काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रोल की दुकानों को महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि इसी तरह सवा करोड़ से ज्यादा छात्रों के लिए ड्रेस और स्वेटर का काम भी स्वयं महिलाओं के सहायता समूहों से ही कराया गया है.

प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों को पूरा सम्मान दिया है. आज भी ढाई लाख किसानों को तीसरी किस्त उनके खाते में भेजी गई है. यूपी में 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि उनके खाते में भेजी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- किसान सम्मेलनः BJP नेताओं ने कृषि कानून पर किया किसानों से संवाद

फिरोजाबाद: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और फिरोजबाद जनपद के प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसानों की आय को दो गुना करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने नए किसान कानून को लाया है. इस कानून का विरोध कौन कर रहा है. यह सभी जानते हैं. प्रभारी मंत्री मोती सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया.

जानकारी देते मंत्री मोती सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए मोती सिंह ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में और हर वर्ग के लिए काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रोल की दुकानों को महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि इसी तरह सवा करोड़ से ज्यादा छात्रों के लिए ड्रेस और स्वेटर का काम भी स्वयं महिलाओं के सहायता समूहों से ही कराया गया है.

प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों को पूरा सम्मान दिया है. आज भी ढाई लाख किसानों को तीसरी किस्त उनके खाते में भेजी गई है. यूपी में 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि उनके खाते में भेजी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- किसान सम्मेलनः BJP नेताओं ने कृषि कानून पर किया किसानों से संवाद

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.