फिरोजाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी अस्पतालों में भीड़भाड़ कम करने के मकसद से ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है. इसके विकल्प में मरीजों के इलाज में आने वाली समस्याओं के मद्देनजर टेलीमेडिसिन व्यवस्था शरू कर दी गयी है. इस व्यवस्था के तहत कोई भी मरीज घर बैठे डॉक्टरों को फोन करके उनकी सेवा ले सकता है. जिला प्रशासन ने डॉक्टरों के नंबर जारी कर दिए हैं.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा जारी की गयी सूची के मुताबिक, जिले में 40 राजकीय और 36 निजी चिकित्सकों से फोन कॉल के जरिये लोगों को इलाज मिल सकेगा. जो डॉक्टर अपनी सेवा देंगे उनके नाम, फोन नंबर, विशेषज्ञता और उनके परामर्श का समय फिक्स कर दिया गया है.
ये डॉक्टर्स 3 शिफ्ट में मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे. सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी मरीज इन डॉक्टरों से फोन कॉल के जरिये परामर्श ले सकता है.
बता दें, जो डॉक्टर परामर्श देंगे, उनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन, पैथलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, दांत रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक सभी डाक्टर्स शामिल हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने इनके नाम, नंबर और समय को सूची के जरिये सार्वजनिक कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- महज 30 आईसीयू के भरोसे फिरोजाबाद के लोग लड़ रहे कोरोना से जंग