फिरोजाबादः जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 31 मई की रात एक नवविवाहिता अपनी पति को सोता हुआ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. परिजनों ने उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों के सिर से भूत उतर गया. प्रेमी ने विवाहिता से दूरी बना ली और इसके बाद महिला जेल जाने डर के कारण थाने शुक्रवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. थाना पुलिस अब महिला के कोर्ट में बयान कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
दरअसल, टूंडला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की पत्नी 31 मई की रात में अचानक लापता हो गयी थी. मूल रूप से यह युवक औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो टूंडला में एक रह रहा था. युवक की शादी 31 मार्च को हुई थी. शादी के दो माह बाद ही अचानक महिला का इस कदर गायब हो जाना पति और अन्य ससुरालीजनों के लिए चिंता का बिषय था. इस बाबत जब पति ने पत्नी के मायके में जानकारी की तो पता चला कि उसे रामपुर जनपद निवासी अजय ले गया है. पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी और उसे ले जाने वाले युवक अजय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया. अजय ने एफआईआर में यह भी शिकायत की वह घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये और छह लाख की ज्वैलरी भी साथ ले गयी है.
टूंडला थाना पुलिस महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर ही रही थी, तभी शुक्रवार को यह महिला अचानक ही थाने में आ गयी. उसने पुलिस को खुद बताया कि वह वही महिला है, जो प्रेमी के साथ चली गयी थी और उसके खिलाफ केस दर्ज है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एफआईआर दर्ज होने के बाद जेल जाने से डर गयी थी. इधर प्रेमी ने भी साथ देने के नाम पर हाथ खड़े कर लिए थे, इसलिए वह लौट आयी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि महिला का कोर्ट में बयान कराया जा रहा है. कोर्ट जो भी आदेश करेगा, उसी के अनुसार अगली कार्रवाई की जायेगी.
पढ़ेंः शादी से चार दिन पहले युवती रुपये और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार, तलाश में भटक रहा पिता