फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एयरपोर्ट में रोके जाने और इसके बाद हुए बवाल में सांसद धर्मेन्द्र यादव पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सांसद अक्षय यादव धरने पर बैठ गए. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के भी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर सांसद अक्षय यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चौराहे पर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद में चल रहे छात्र सभा के कार्यक्रम में जाने से रोका गया है. उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव और सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव घायल हुए हैं, इसी का वह विरोध कर रहे हैं.
वहीं फिरोजाबाद सांसद के चल रहे धरने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जनपद के आला अधिकारी सहित कई थानों का फोर्स भी मौके पर मौजूद है. सपा सांसद के साथ सैकड़ों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं.