ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के आरोपियों ने गवाह पर की फायरिंग, दो को लगी गोली, हालत गंभीर - Firing on witness in Firozabad

फिरोजाबाद में खेत से काम कर घर लौट रहे दो किसानों पर बदमाशों ने गोली चला दी. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से एक व्यक्ति छेड़छाड़ के मामले में गवाह था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
आरोपियों ने गवाह पर की फायरिंग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:09 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में खेत से काम कर घर लौट रहे दो किसानों को रास्ते में घेर कर बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. जो घायल हैं, उनमें से एक व्यक्ति छेड़छाड़ के मामले में गवाह है. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार छेड़छाड़ का आरोपी यह दबाव बना रहा था कि वह गवाही न दें. इसलिए दोनों पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव रजौरा का है. बुधवार को गांव के ही रहने वाले रामलखन अपने पड़ोसी रवि के साथ खेतों पर काम कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान चार लोग आए, जिनका रामलखन से फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपियों ने रामलखन पर फायरिंग कर दी. जिससे रामलखन और रवि को गोली लगीं है. इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. दोनों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत में दोनों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े-नवजात बच्चे का मुंह देखकर लौट रहे वकील की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की हत्या

थाना प्रभारी नसीरपुर संजुल पांडेय ने बताया कि रामलखन के परिजनों ने जो बताया है. इसके मुताबिक जिन लोगों ने गोली मारी है, उनमें से एक आरोपी के खिलाफ साल 2018 में छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था. जिसमें रामलखन गवाह था. आरोपी रामलखन पर गवाही न देने का दवाब डाल रहे थे. इसी बात पर खेत में ही विवाद हुआ था और उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसमें रामलखन और रवि घायल हुए है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-Crime News : महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

फिरोजाबाद: जनपद में खेत से काम कर घर लौट रहे दो किसानों को रास्ते में घेर कर बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. जो घायल हैं, उनमें से एक व्यक्ति छेड़छाड़ के मामले में गवाह है. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार छेड़छाड़ का आरोपी यह दबाव बना रहा था कि वह गवाही न दें. इसलिए दोनों पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव रजौरा का है. बुधवार को गांव के ही रहने वाले रामलखन अपने पड़ोसी रवि के साथ खेतों पर काम कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान चार लोग आए, जिनका रामलखन से फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपियों ने रामलखन पर फायरिंग कर दी. जिससे रामलखन और रवि को गोली लगीं है. इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. दोनों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत में दोनों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े-नवजात बच्चे का मुंह देखकर लौट रहे वकील की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की हत्या

थाना प्रभारी नसीरपुर संजुल पांडेय ने बताया कि रामलखन के परिजनों ने जो बताया है. इसके मुताबिक जिन लोगों ने गोली मारी है, उनमें से एक आरोपी के खिलाफ साल 2018 में छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था. जिसमें रामलखन गवाह था. आरोपी रामलखन पर गवाही न देने का दवाब डाल रहे थे. इसी बात पर खेत में ही विवाद हुआ था और उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसमें रामलखन और रवि घायल हुए है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-Crime News : महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.