फिरोजाबाद: जनपद के टूंडला इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की दम पर एक फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट(Robbery from Finance employee) की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश गन पॉइंट पर कर्मचारी से 61 हजार रुपये से भरा थैला लूट ले गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग भी की. हालांकि बदमाशों का कोई पता नहीं चला. पीड़ित कर्मचारी लोन का पैसा चुकाने के लिए बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था.
टूण्डला इलाके के गांव नगला सोना निवासी नाहर सिंह पुत्र सूबेदार सिंह पेशे से फाइनेंस कर्मचारी है. नाहर सिंह ने ग्राहकों से लोन की किस्त का पैसा इकट्ठा किया था. शुक्रवार की दोपहर नाहर सिंह लोन के 61 हजार रुपये एक थैले में रखकर बैंक में रुपए जमा करने टूंडला जा रहा था. नाहर सिंह पैसों का थैला लेकर गांव से थोड़ा आगे चलकर पुल के पास ही पहुंचा था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर नाहर सिंह को रोक लिया और उससे पैसों का थैला छीन लिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ और थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली. इसके बाद एसपी सिटी ने थाना प्रभारी को बदमाशों का जल्द पता लगाने के निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद के 85 सरकारी स्कूल होंगे ध्वस्त, ये है वजह