फिरोजाबादः जिले में 5 साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला मामला सामने आया. हालांकि पुलिस ने शिकोहाबाद इलाके से गुरुवार को किडनैप हुए बच्चे को बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस तब हैरान रह गई जब आरोपी ने बच्चे को किडनैप करने की वजह बताई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कोई बेटा नहीं है, सिर्फ बेटियां है. इसलिए उसने अपने और परिवार की खुशी के लिए बच्चे को किडनैप किया था.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 5 जनवरी को शिकोहाबाद इलाके के स्टेशन रोड रॉयल गार्डन के सामने एक बच्चे की किडनैप कर लिया गया. सनीराम का पुत्र विकास (5) घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उस उठाकर ले गया था. विकास के पिता ने घटना की जानकारी शिकोहाबाद पुलिस को दी थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की साथ ही बालक की बरामदगी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया.
एसपी ने बताया कि लापता बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गयी. इसके साथ ही लोगों से भी पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान जानकारी में आया कि इस बच्चे को गांव डाहिनी की पुलिया के पास कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अपने साथ ले जाते हुए देखा था. पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश पुत्र राम किशोर है, वह धर्मशाला थाना जैतपुर आगरा का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से बालक भी बरामद हो गया है.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कोई बेटा नहीं है, दो बेटियां है. बेटे की चाहत थी इसलिए वंश चलाने और परिवार की खुशी के लिए बेटे की जरूरत थी. उसी जरूरत को पूरा करने के किये उसने बच्चे की किडनेपिंग की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने संबधित धाराओं में केस दर्ज शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है. इधर अगवा हुए बच्चे को सकुशल पाकर विकास के माता-पिता काफी खुश है.
ये भी पढ़ेंः आगरा एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में सेंध, नशे में धुत मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने कार से गेट को किया क्षतिग्रस्त