फिरोजाबाद: जिले की थाना लाइनपार पुलिस ने डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के आरोपियों की कस्टडी रिमांड ली थी. पुलिस ने उनके पास से लूटे गये 6 कारतूस 9 एमएम बरामद किए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसएसपी की तरफ से 10-10 हजार का इनाम घोषित होने के बाद इन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने इनकी कस्टडी रिमांड ली थी.
गौरतलब है कि, तीन महीने पहले लाइनपार थाना क्षेत्र के कूपा गांव में कुछ लोग एक महिला की पिटाई कर रहे थे. महिला के भाई ने डायल 112 पर सूचना दी थी, जिसके बाद पीआरबी पर तैनात हेड कांस्टेबल जीत सिंह और सिपाही कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे. आरोप है कि भीड़ पुलिसकर्मियों पर हमलावर हो गयी और उसने पुलिस के जवानों के साथ मारपीट कर उनकी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और अन्य सामान भी छीन लिया था.
इसे भी पढ़ेंः जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई
इसके बाद इस मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गयी. कुछ आरोपियों को पुलिस ने जेल भी भेजा और पिस्टल भी बरामद हो गयी थी. लेकिन मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड रमेश दूधिया और कुंवरपाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे. पुलिस ने न्यायालय से 82, 83 की कार्रवाई करते हुए 25 मई को आरोपियों की कुर्की भी की थी साथ ही एसएसपी ने आरोपियों पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया था. बाद में इन दोनों आरोपियों ने 27 मई को कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया था.
थाना प्रभारी लाइनपार आजाद पाल (Station in-charge Linepar Azad Pal) ने बताया कि लूटे हुए कुछ माल की बरामदगी कर ली गयी है. आरोपियों को एंटी डकैती कोर्ट से सात घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर हेड कांस्टेबल जीत सिंह से लूटे 9 mm के छह जिंदा कारतूस, कांस्टेबल कुलदीप से लूटा गया एटीएम, 12 सौ रुपये नगद, पेन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो भी बरामद किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप