ETV Bharat / state

कर्ज न लौटाने पर हुआ विवाद, दबंगों ने मजदूर को जिंदा जलाया - एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि कर्ज के रुपये न लौटाने पर एक मजदूर को पहले बेरहमी से पीटा गया. उसके बाद दबंगों ने उसे जिंदा जला दिया.

labour-burnt-alive-by-dabang-in-firozabad
labour-burnt-alive-by-dabang-in-firozabad
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:14 PM IST

फिरोजाबाद: चूड़ी की जुड़ाई कराने वाले एक ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि इस ठेकेदार ने एक मजदूर को पहले बेरहमी से पीटा और फिर कमरा बंद करके उसे आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ठेकेदार से मजदूर ने 35 हजार रुपये उधार लिए थे. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.

जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला

वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर छपरिया इलाके में हुई. यहां छपरिया निवासी 35 वर्षीय इकरार पुत्र इकबाल चूड़ी की जुड़ाई करता था. वह ठेकेदार कमालुद्दीन के यहां काम करता था. इकरार के भाई अबरार ने बताया कि कमालुद्दीन ने इकरार को 35 हजार रुपये उधार दिए थे. इसके बदले में उसने काम करने के लिए कहा था. कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर कमालुद्दीन और इकरार के बीच कुछ विवाद हुआ था. कमालुद्दीन अपने अन्य तीन साथियों के साथ 2 सितंबर की रात को आया इकरार को अपने साथ ले गया.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बुखार का कहर जारी, परिवार के लोगों ने बतायी दर्दभरी दास्तान

अबरार ने बताया कि कमालुद्दीन और उसके साथियों ने इकरार की बंद कमरे में जमकर पिटाई की और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी मिलने पर परिजन इकरार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना पुलिस रामगढ़ मौके पर पहुंची और इकरार के परिजनों से बात की. इस संबंध में थाना रामगढ़ में कमालुद्दीन समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

फिरोजाबाद: चूड़ी की जुड़ाई कराने वाले एक ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि इस ठेकेदार ने एक मजदूर को पहले बेरहमी से पीटा और फिर कमरा बंद करके उसे आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ठेकेदार से मजदूर ने 35 हजार रुपये उधार लिए थे. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.

जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला

वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर छपरिया इलाके में हुई. यहां छपरिया निवासी 35 वर्षीय इकरार पुत्र इकबाल चूड़ी की जुड़ाई करता था. वह ठेकेदार कमालुद्दीन के यहां काम करता था. इकरार के भाई अबरार ने बताया कि कमालुद्दीन ने इकरार को 35 हजार रुपये उधार दिए थे. इसके बदले में उसने काम करने के लिए कहा था. कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर कमालुद्दीन और इकरार के बीच कुछ विवाद हुआ था. कमालुद्दीन अपने अन्य तीन साथियों के साथ 2 सितंबर की रात को आया इकरार को अपने साथ ले गया.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बुखार का कहर जारी, परिवार के लोगों ने बतायी दर्दभरी दास्तान

अबरार ने बताया कि कमालुद्दीन और उसके साथियों ने इकरार की बंद कमरे में जमकर पिटाई की और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी मिलने पर परिजन इकरार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना पुलिस रामगढ़ मौके पर पहुंची और इकरार के परिजनों से बात की. इस संबंध में थाना रामगढ़ में कमालुद्दीन समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.