फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए तनाव में हैं. उन्हें प्रदेश का विकास दिखाई नहीं देता. पहले वह दलगत राजनीति से दूर हों, उसके बाद उन्हें यूपी का विकास दिखाई देगा.
डिप्टी सीएम ने टूंडला विकास खंड के गांव कोटकी की में सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद एक चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना. यहां उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने चौपाल में आए लोगों के प्रार्थना पत्र लिए और उनसे संवाद स्थापित किया. उन्होंने कहा जो प्रार्थना पत्र लिए गए हैं, उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी फरियादी को भटकना न पड़े. उसकी समस्या का समाधान ग्राम स्तर पर ही हो. इसीलिए यह चौपाल लगाई जा रही है. पहले ऐसा नहीं होता था. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में सरकार आपके गांव तक पहुंच रही है. उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 3 साल से लोगों को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत फ्री अनाज दे रही है. इसके अलावा गरीबों के मकान भी बन रहे हैं. उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ भी मिल रहा है. जबकि पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं होता था. वहां योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले पुलिस वाले अपराधियों से डरते थे. लेकिन अब अपराधी पुलिस से डरते हैं. उन्होंने कहा बदलाव हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्राम सभा रोड पर और तालाबों पर हो रहे कब्जों को तत्काल प्रभाव से हटवा दें. क्योंकि यह संपत्ति जनता की है. जनता के हित में इसका उपयोग होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एक और बड़ी समस्या वह है निराश्रित गोवंश. लेकिन सरकार की मंशा है कि न तो किसी गोवंश की गर्दन पर छूरी चले और ना ही किसानों की फसल बर्बाद हो. इसके लिए हम लोग ग्रामसभा की चरागाह की जमीन पर गौ आश्रय केंद्र खोलेंगे. लेकिन लोगों को भी सहयोग करना पड़ेगा. जो लोग अपने गायों को दूध दुहने के बाद छोड़ देते हैं, वह लोग ऐसा न करें. सरकार की मदद करें. उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं मानेंगे तो फिर अन्य उपायों पर भी विचार किया जाएगा.