ETV Bharat / state

फिरोजाबादः रसूलपुर में मासूम बालिका की गला रेतकर हत्या - फिरोजाबाद समाचार

फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में मासूम की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर मृतका के 4 पड़ोसियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

etv bharat
थाना रसूलपुर
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:43 AM IST

फिरोजाबादः रसूलपुर थाना क्षेत्र में 22 माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में चार लोगों पर हत्या का सन्देह व्यक्त किया गया है जो उसके पड़ोसी हैं. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के मशरुरगंज की है, जहां इरशाद की 22 माह की बेटी माहिरा सोमवार रात आठ बजे अचानक लापता हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब माहिरा का शव नैनी ग्लास करखाने के पास कब्रिस्तान के समीप बरामद हुआ. घटना की जानकारी थाना रसूलपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने माहिरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले चार लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबादः रसूलपुर थाना क्षेत्र में 22 माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में चार लोगों पर हत्या का सन्देह व्यक्त किया गया है जो उसके पड़ोसी हैं. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के मशरुरगंज की है, जहां इरशाद की 22 माह की बेटी माहिरा सोमवार रात आठ बजे अचानक लापता हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब माहिरा का शव नैनी ग्लास करखाने के पास कब्रिस्तान के समीप बरामद हुआ. घटना की जानकारी थाना रसूलपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने माहिरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले चार लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.