ETV Bharat / state

एक सप्ताह में मस्जिदों से नहीं उतारे गए लाउडस्पीकर तो सड़कों पर पढ़ा जाएगा हनुमान चालीसा

मस्जिदों में तेज आवाज के साथ बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतारे जाने की मांग अब यूपी के फिरोजाबाद में भी जोर पकड़ने लगी है. हिन्दू जगरण मंच चंद्र नगर ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.

etv bharat
हिन्दू जगरण मंच के सदस्य
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:38 PM IST

फिरोजाबाद: मस्जिदों में तेज आवाज के साथ बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतारे जाने की मांग अब यूपी के फिरोजाबाद में भी जोर पकड़ने लगी है. हिन्दू जागरण मंच (hindu jagran manch) ने कहा कि अगर इन लाउडस्पीकरों को एक सप्ताह में नहीं उतारा जाएगा तो उनका संगठन खुले में लाउडस्पीकरों के जरिए हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह

हिन्दू जगरण मंच चंद्र नगर ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है. जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह (District President Sanjay Pratap Singh) ने जिला मुख्यालय पर एसडीएम को यह ज्ञापन सौंपा. एडवोकेट सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन (Supreme Court guideline) और सरकार के पूर्व कार्यकाल में जारी आदेशों के क्रम में तेज आवाज में इन लाउडस्पीकरों को नहीं बजाया जा सकता है क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है.

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार के लिए हिन्दू जागरण ने किया हवन, बोले- 5 सालों में मिला भयमुक्त जीवन

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स और बीमार मरीजों को इससे दिक्कतें होतीं हैं. इन सभी के बाद भी जिला प्रशासन ने इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए हैं. इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अजान के समय जो एक पंक्ति बोली जाती है, उसके मुताबिक अल्लाह से बड़ा कोई भगवान विश्व में नही है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को न उतारा गया तो हिन्दू जागरण मंच खुले में सड़कों पर लाउडस्पीकरों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. अगर कोई व्यवधान होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: मस्जिदों में तेज आवाज के साथ बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतारे जाने की मांग अब यूपी के फिरोजाबाद में भी जोर पकड़ने लगी है. हिन्दू जागरण मंच (hindu jagran manch) ने कहा कि अगर इन लाउडस्पीकरों को एक सप्ताह में नहीं उतारा जाएगा तो उनका संगठन खुले में लाउडस्पीकरों के जरिए हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह

हिन्दू जगरण मंच चंद्र नगर ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है. जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह (District President Sanjay Pratap Singh) ने जिला मुख्यालय पर एसडीएम को यह ज्ञापन सौंपा. एडवोकेट सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन (Supreme Court guideline) और सरकार के पूर्व कार्यकाल में जारी आदेशों के क्रम में तेज आवाज में इन लाउडस्पीकरों को नहीं बजाया जा सकता है क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है.

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार के लिए हिन्दू जागरण ने किया हवन, बोले- 5 सालों में मिला भयमुक्त जीवन

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स और बीमार मरीजों को इससे दिक्कतें होतीं हैं. इन सभी के बाद भी जिला प्रशासन ने इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए हैं. इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अजान के समय जो एक पंक्ति बोली जाती है, उसके मुताबिक अल्लाह से बड़ा कोई भगवान विश्व में नही है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को न उतारा गया तो हिन्दू जागरण मंच खुले में सड़कों पर लाउडस्पीकरों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. अगर कोई व्यवधान होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.