फ़िरोजाबाद: जिले में दहेज लोभी एक दूल्हे ने दुल्हन के सपनों को चकनाचूर कर दिया. बारात तो आई गाना बजाना भी हुआ, लेकिन वरमाला के समय दूल्हा भाग गया. इस मामले में आरोपी दूल्हा के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दूल्हे की तलाश की जा रही है.
जानिए पूरा मामला
फिरोजाबाद जनपद के उत्तर कोतवाली इलाके के झलकारी नगर में बुधवार को इटावा से बारात आई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत किया, लेकिन वरमाला के दौरान किसी बात पर मामला बिगड़ गया और दूल्हा अचानक गायब हो गया. दूल्हे के लापता होने से बारात में हड़कंप मच गया. धीरे धीरे कर सभी बाराती भी गायब हो गए. दुल्हन पक्ष ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी.
कन्या पक्ष के रिश्तेदार ने बताया कि लड़की पक्ष के लोग दूल्हे को दहेज में फाइनेंस पर गाड़ी दे रहे थे, जिसका दूल्हे ने विरोध किया. वहीं उन्होंने बताया कि दूल्हा अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था, जिसे पूरा कर पाना संभव नहीं था, इसलिये दूल्हा गायब हुआ है.
इधर एसपी सिटी का कहना है कि तहरीर मिल गई है. केस दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है.