फिरोजाबाद: जनपद में लव, सेक्स और धोखा की कहानी सामने आई है. यहां के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके परिचित के एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया. युवक अब दूसरी शादी करने जा रहा है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह मामला शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. इस थाना क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव छटनपुरा निवासी भुवनेश यादव को वह पहले से जानती है. भुवनेश ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और उससे शादी का प्रॉमिस कर कई दिनों तक उसे अपने साथ भी रखा. उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. अभी युवती फिलहाल अपने घर पर रह रही है.युवती का आरोप है कि भुनवेश उसके बजाय अब किसी दूसरी जगह शादी करने जा रहा है.
26 जून यानी कि सोमवार को भुवनेश की बारात जाने वाली है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भुवनेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस संबंध में शिकोहाबाद कोतवाली प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव छटनपुरा निवासी भुवनेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. युवती का आरोप है कि भुवनेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है और अब भुवनेश किसी दूसरी जगह शादी कर रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.