फिरोजाबाद: जनपद के मटसैना थाने में शनिवार को एक सिपाही के खिलाफ युवती के अपहरण करने का केस दर्ज कराया है. आरोपी सिपाही मथुरा के फरह थाने में तैनात है. आरोपी सिपाही पीड़िता का फूफा लगता है. कोर्ट के आदेश के बाद सिपाही के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
सिपाही का नाम संजय कुमार है जो कि फिरोजाबाद के लाइनपार थाना क्षेत्र के राम नगर का रहने वाला है. आरोपी की मटसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है और आरोपी सिपाही संजय युवती का फूफा लगता है.
पीड़िता के पिता द्वारा कोर्ट में दिये गए प्रार्थनापत्र के अनुसार 28 जून को वह किसी काम से बाहर गया था. जब वह घर लौटकर आया तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी. पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बेटी को संजय अपनी गाड़ी में साथ ले गया है. पीड़िता के पिता ने जब संजय से बात की तो उसने उससे अभद्रता की और कहा कि वह उसकी बेटी को पत्नी बनाकर रखेगा. पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया. जिसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट ने मटसैना थाना पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए. इस संबंध में थाना प्रभारी मटसैना शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार