ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चुनावी रंजिश में फायरिंग, महिला की मौत

author img

By

Published : May 17, 2021, 7:55 AM IST

यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई. इस घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

चुनावी रंजिश में फायरिंग
चुनावी रंजिश में फायरिंग

फिरोजाबाद: जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. जमकर पथराव और फायरिंग हुयी, जिसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी

जानिए पूरा मामला

घटना मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नरगापुर की ठार की है. घटनाक्रम के अनुसार जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच पंचायत चुनाव के दौरान मनमुटाव हो गया था. इसी के चलते रविवार की रात दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. लिहाजा दोनों में जमकर पथराव और फायरिंग हुयी, जिसके पांच लोग घायल हुए.

घटना की जानकारी मिलने पर थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी के साथ साथ सभी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर है. घटना के मद्देनजर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिला अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया है, उनके नाम वीरपाल, उमाशंकर, बलराम और सुग्रीव हैं.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि झगड़े के दौरान क्रॉस फायरिंग भी हुयी है. गोली लगने से महिला सुशीला की मौत हो गयी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. गांव में हालात सामान्य है. एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है.

फिरोजाबाद: जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. जमकर पथराव और फायरिंग हुयी, जिसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी

जानिए पूरा मामला

घटना मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नरगापुर की ठार की है. घटनाक्रम के अनुसार जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच पंचायत चुनाव के दौरान मनमुटाव हो गया था. इसी के चलते रविवार की रात दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. लिहाजा दोनों में जमकर पथराव और फायरिंग हुयी, जिसके पांच लोग घायल हुए.

घटना की जानकारी मिलने पर थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी के साथ साथ सभी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर है. घटना के मद्देनजर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिला अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया है, उनके नाम वीरपाल, उमाशंकर, बलराम और सुग्रीव हैं.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि झगड़े के दौरान क्रॉस फायरिंग भी हुयी है. गोली लगने से महिला सुशीला की मौत हो गयी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. गांव में हालात सामान्य है. एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.