फिरोजाबाद : जिले में खाद्य विभाग की टीम उस वक्त हक्की-बक्की रह गई, जब टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने के सामान को बरामद करने के लिए एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम को न केवल अवैध शराब बनाने का सामान मिला बल्कि हथियार भी बरामद हुए. खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस और एसडीएम को मामले की जानकारी दी. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की पत्नी से पूछताछ कर रही है.
खाद्य विभाग को मिली थी जानकारी
फिरोजाबाद में खाद्य और औषधि विभाग को जानकारी मिली थी कि बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नब्बे बीघा गांव में संजय के मकान में सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री बेची जाती है. इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के नेतृत्व में टीम छापेमारी करने पहुंची. यहां सिंथेटिक दूध बनाने के पाउडर के साथ नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया. टीम को मौके से दो तमंचा और आठ कारतूस मिले.
जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
सूचना मिलते ही बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस और सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया भी मौके पर पहुंचे. बरामद शराब और हथियारों को जब्त कर लिया है. खाद्य विभाग की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने के पाउडर के 5 नमूने लिए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. नमूने की जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.