ETV Bharat / state

फ़िरोज़ाबाद : अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलटा, 50 लाख की शराब बरामद - crime in firozabad

जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 550 पेटी शराब थी जो पशु चारे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख है. इसके अलावा 35 लाख का ट्रक है. इस तरह करीब 85 लाख की रिकवरी हुयी है.

फ़िरोज़ाबाद : अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलटा, 50 लाख की शराब बरामद
फ़िरोज़ाबाद : अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलटा, 50 लाख की शराब बरामद
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:30 AM IST

फ़िरोज़ाबाद : जिले में पुलिसिया चेकिंग से बचने के लिए चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने जब ट्रक में लदे समान की तलाशी ली तो दंग रह गयी. ट्रक में 50 लाख की अवैध शराब थी.

पुलिस को आशंका है कि यह शराब पंजाब से तस्करी के जरिए कहीं ले जाई जा रही थी. हालांकि पुलिस के हत्थे कोई शराब माफिया नहीं चढ़ा लेकिन ट्रक में जो कागज मिले, उनके आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मक्खनपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक ट्रक में शराव को तस्करी कर कहीं ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Firozabad : वोट डालने के बाद पांच जिला पंचायत सदस्यों को भेजा गया जेल, जानिए क्या है मामला

इसी जानकारी के बाद मक्खनपुर थाना पुलिस ने जब वाहनों की चेकिंग शुरू की तो एक ट्रक जिसका नंबर PB 13 AF 7415 था, के चालक ने इसे तेजी से दौड़ा दिया. थोड़ी ही दूर पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में चालक-परिचालक समेत तीन लोग सवार थे जो फरार हो गए. ट्रक पलटने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 550 पेटी शराब थी जो पशु चारे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख है. इसके अलावा 35 लाख का ट्रक है. इस तरह करीब 85 लाख की रिकवरी हुयी है. उन्होंने बताया है कि ट्रक में कुछ कागज मिले हैं औऱ गाड़ी का जो नंबर है, उसकी कड़ी से कड़ी जोड़कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से कहां जा रही थी. किसकी शराब है. पूरे रैकेट का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.

फ़िरोज़ाबाद : जिले में पुलिसिया चेकिंग से बचने के लिए चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने जब ट्रक में लदे समान की तलाशी ली तो दंग रह गयी. ट्रक में 50 लाख की अवैध शराब थी.

पुलिस को आशंका है कि यह शराब पंजाब से तस्करी के जरिए कहीं ले जाई जा रही थी. हालांकि पुलिस के हत्थे कोई शराब माफिया नहीं चढ़ा लेकिन ट्रक में जो कागज मिले, उनके आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मक्खनपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक ट्रक में शराव को तस्करी कर कहीं ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Firozabad : वोट डालने के बाद पांच जिला पंचायत सदस्यों को भेजा गया जेल, जानिए क्या है मामला

इसी जानकारी के बाद मक्खनपुर थाना पुलिस ने जब वाहनों की चेकिंग शुरू की तो एक ट्रक जिसका नंबर PB 13 AF 7415 था, के चालक ने इसे तेजी से दौड़ा दिया. थोड़ी ही दूर पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में चालक-परिचालक समेत तीन लोग सवार थे जो फरार हो गए. ट्रक पलटने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 550 पेटी शराब थी जो पशु चारे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख है. इसके अलावा 35 लाख का ट्रक है. इस तरह करीब 85 लाख की रिकवरी हुयी है. उन्होंने बताया है कि ट्रक में कुछ कागज मिले हैं औऱ गाड़ी का जो नंबर है, उसकी कड़ी से कड़ी जोड़कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से कहां जा रही थी. किसकी शराब है. पूरे रैकेट का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.