फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने बगैर दस्तावेज के होटल में रुके चार युवक और पांच युवतियों को मौके से हिरासत में ले लियाा. बताया जाता है कि गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी की गई जिसके चलते पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना के शीतल खां रोड पर एक गेस्ट हाउस में कई थानों की पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ हरिमोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार युवक और पांच युवतियों को अलग-अलग कमरों से बरामद किया.
यह भी पढ़ें- छेड़खानी पर डीएसपी का डॉयलाग, जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं...
पुलिस के मुताबिक इन सभी के द्वारा कोई भी आईडी प्रूफ गेस्ट हाउस में जमा नहीं कराया गया था. इसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस ने युवतियों के परिजन को बुलाया और उनके सिपुर्द कर दिया जबकि युवकों से पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां अक्सर युवक-युवतियां आते हैं और घंटे के हिसाब से गेस्ट हाउस के कमरे किराए पर उठाए जाते है.
वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सुनील जैन और उसके बेटे प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना है कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप