ETV Bharat / state

लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, आरोपी अपने साथ ले गया था - फिरोजाबाद लापता लड़कियां बरामद

फिरोजाबाद की लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. लड़कियों को अपने साथ ले जाने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:03 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र से लापता हुईं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा से बरामद किया. यह दोनों लड़कियां अपने एक दोस्त के साथ चली गई थीं. इस मामले में कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए इन लड़कियों को खोज निकाला. जो युवक इन्हें ले गया था, उनकी तलाश की जा रही है.

थाना उत्तर क्षेत्र के दयाल नगर निवासी एक शख्स ने गुरुवार को कोतवाली में सूचना दी कि उसकी दो नाबालिग बेटियां जिनमें से एक की उम्र 17 और दूसरी की उम्र 14 साल है, जोकि एक इंटर कॉलेज में 5 अप्रैल को पढ़ने गई थीं, वह लौटकर नहीं आईं. इस संबंध में लड़कियों के पिता की तहरीर पर थाना उत्तर में उनके किडनैपिंग की धाराओं 363, 366 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

थाना उत्तर प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन लड़कियों की बरामदगी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जांच-पड़ताल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए यह पता चला कि यह दोनों लड़कियां हरियाणा स्टेट के कैथल शहर में मौजूद हैं. लिहाजा, थाना उत्तर पुलिस की टीम ने इन दोनों लड़कियों को हरियाणा से बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों लड़कियों को एक युवक अपने साथ ले गया था, जोकि मटसेना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इनका दोस्त भी है. उसकी भी तलाश की जा रही है. लड़कियों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पेशी के दौरान लखनऊ में कोर्ट से हत्या का आरोपी फरार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र से लापता हुईं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा से बरामद किया. यह दोनों लड़कियां अपने एक दोस्त के साथ चली गई थीं. इस मामले में कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए इन लड़कियों को खोज निकाला. जो युवक इन्हें ले गया था, उनकी तलाश की जा रही है.

थाना उत्तर क्षेत्र के दयाल नगर निवासी एक शख्स ने गुरुवार को कोतवाली में सूचना दी कि उसकी दो नाबालिग बेटियां जिनमें से एक की उम्र 17 और दूसरी की उम्र 14 साल है, जोकि एक इंटर कॉलेज में 5 अप्रैल को पढ़ने गई थीं, वह लौटकर नहीं आईं. इस संबंध में लड़कियों के पिता की तहरीर पर थाना उत्तर में उनके किडनैपिंग की धाराओं 363, 366 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

थाना उत्तर प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन लड़कियों की बरामदगी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जांच-पड़ताल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए यह पता चला कि यह दोनों लड़कियां हरियाणा स्टेट के कैथल शहर में मौजूद हैं. लिहाजा, थाना उत्तर पुलिस की टीम ने इन दोनों लड़कियों को हरियाणा से बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों लड़कियों को एक युवक अपने साथ ले गया था, जोकि मटसेना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इनका दोस्त भी है. उसकी भी तलाश की जा रही है. लड़कियों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पेशी के दौरान लखनऊ में कोर्ट से हत्या का आरोपी फरार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.