फिरोजाबादः जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस (District Administration and Police) अधिकारियों ने एक और माफिया पर कार्रवाई की है. माफिया की 90 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. फिरोजाबाद जिला प्रशासन की ये माफियाओं पर तीसरी सबसे बडी कार्रवाई है. इससे पहले पुलिस रसूलपुर के माफिया बदरुल रहमान और रामगढ़ थाना क्षेत्र के माफिया आफाक की भी करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (SP Dehat Kunwar Ranvijay Singh) ने बताया कि शिकोहाबाद के रुनकपुर मोहल्ला निवासी मास्टर शकील (Firozabad Mafia Shakeel) पुत्र अब्दुल खालिद के खिलाफ 12 से अधिक अभियोग दर्ज हैं. इसके पहले भी उनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को मास्टर शकील की 90 लाख 65 हजार की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस चल अचल संपत्ति पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. अब इसकी खरीद फरोख्त कोई भी व्यक्ति न करे. मौके पर पुलिस ने मुनादी भी करा दी है.
एसपी देहात ने बताया कि जो संपत्ति कुर्क की गई है वह अपराध से अर्जित की गई थी. उनमें एक मकान, प्लाट, तीन टू व्हीलर वाहन, एक फोर व्हीलर वाहन शामिल है. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम शिव ध्यान पांडेय, सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार के अलावा थाना पुलिस मौजूद रही.
यह भी पढ़ें- घर से अपहरण कर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार