ETV Bharat / state

फिरोजाबाद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

फिरोजाबाद जनपद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. न्यायालय परिसर से एक पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

फिरोजाबाद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी
फिरोजाबाद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 6:00 PM IST

फिरोजाबाद: जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पत्र मिलने के बाद परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस न्यायालय की सुरक्षा को बढ़ाते हुए तलाशी कर रही है. हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

दरअसल, थाना मटसेना इलाके में फिरोजाबाद जिला न्यायालय स्थित है. यहां भारी संख्या में रोजाना फरियादियों के अलावा न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और वकील मौजूद रहते हैं. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, कल शाम को न्यायालय परिसर में एक हस्तलिखित पत्र मिला था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि 30 जून को इस न्यायालय परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा. पत्र की जानकारी मिलते ही रातभर परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया.

डॉग स्कॉयड की भी मदद ली गई. एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार को फिर से पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई है. हर आने जाने वालों की चैकिंग कराई जा रही है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. जो पत्र मिला है, उसकी भाषा स्पष्ट है. किसी के भी दस्तखत नहीं है. उन्होंने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आगे भी इसी तरह का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:- फिरोजाबाद में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने में कारोबारी नहीं दिखा रहे दिलचस्‍पी

आपको बता दें कि जनपद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मंगलवार की शाम को प्रशासन को मिला था. इसके बाद डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने भारी पुलिस बल तैनात कर चेकिंग शुरू कराई. बुधवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन पुलिस को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिल सकी. न्यायालय में हर आने और जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन इस पत्र को हल्के में नहीं ले रहा है.

फिरोजाबाद: जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पत्र मिलने के बाद परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस न्यायालय की सुरक्षा को बढ़ाते हुए तलाशी कर रही है. हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

दरअसल, थाना मटसेना इलाके में फिरोजाबाद जिला न्यायालय स्थित है. यहां भारी संख्या में रोजाना फरियादियों के अलावा न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और वकील मौजूद रहते हैं. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, कल शाम को न्यायालय परिसर में एक हस्तलिखित पत्र मिला था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि 30 जून को इस न्यायालय परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा. पत्र की जानकारी मिलते ही रातभर परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया.

डॉग स्कॉयड की भी मदद ली गई. एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार को फिर से पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई है. हर आने जाने वालों की चैकिंग कराई जा रही है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. जो पत्र मिला है, उसकी भाषा स्पष्ट है. किसी के भी दस्तखत नहीं है. उन्होंने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आगे भी इसी तरह का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:- फिरोजाबाद में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने में कारोबारी नहीं दिखा रहे दिलचस्‍पी

आपको बता दें कि जनपद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मंगलवार की शाम को प्रशासन को मिला था. इसके बाद डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने भारी पुलिस बल तैनात कर चेकिंग शुरू कराई. बुधवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन पुलिस को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिल सकी. न्यायालय में हर आने और जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन इस पत्र को हल्के में नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.