फिरोजाबाद : जिले के शिकोहाबाद में जयमाला के दौरान दूल्हा अचानक मंडप से फरार हाे गया. उसके परिवार के लाेग भी एक-एक कर निकल गए. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि दूल्हा और उसके घर वाले तय रकम लेने के बाद शादी में स्कॉर्पियो मांग रहे थे. इससे इंकार करने पर लड़का पक्ष फरार हो गया. लड़की के पिता ने शिकोहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है.
शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात फर्रुखाबाद से एक बारात आई थी. फरुर्खाबाद के ललित यादव की शादी फिरोजाबाद की विनीता से तय हुई थी. गाना हुआ, बजाना हुआ. इसके अलावा शादी की कुछ रस्में भी हुईं. बारातियों ने दावत भी खाई. सब कुछ सामान्य चल रहा था.
थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि कुछ देर बाद जयमाला भी हाे गया. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में माला डाली. इस बीच दूल्हे और उसके घर वाले अचानक लापता हो गए. लड़की पक्ष में उन्हें फोन भी किया लेकिन सब के नंबर बंद जा रहे थे. लड़की के पिता राजेंद्र सिंह का आरोप है कि लड़का पक्ष उनसे दहेज में स्कॉर्पियो की अतिरिक्त मांग कर रहा था. वह दहेज में 22 लाख रुपया दे चुके हैं. दूल्हे के चले जाने के बाद दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर मायूस बैठी रही. पिता ने कोतवाली शिकोहाबाद में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिल गई है. एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा पहुंचा जेल, एटीएम काटकर शादी के लिए इकठ्ठा कर रहा था पैसे