ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की 5 ग्राम पंचायतों में हुए उप चुनाव के नतीजे घोषित, जानिए कौन कहां से जीता?

फिरोजाबाद में पांच ग्राम पंचायतों में हुए प्रधान पद के उप चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं. चुनाव अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने जीते सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. जानिए कौन कहां से जीता?

Etv Bharat
प्रधान पद के उप चुनाव के नतीजे घोषित
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:07 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद की पांच ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कारणों से खाली हुए ग्राम प्रधानों के पद के लिए 6 सितंबर को उपचुनाव हुआ था. शुक्रवार को इन सभी ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. चुनाव अधिकारियों ने जीते हुए सभी प्रत्याशियों को विजेता का प्रमाण पत्र देकर कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें घर तक भिजवाया. मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे. मतगणना का काम चार विकास खंडों में सम्पन्न हुआ.

सहायक चुनाव अधिकारी अनिल मिश्रा के मुताबिक 6 सितंबर को जनपद के चार विकासखंडों की पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ था. यह पद विभिन्न कारणों से खाली हुए थे. जिनमें, शिकोहाबाद ब्लाक की ग्राम वासुदेवमई, दिखतौली, अरांव ब्लाक की फतेहपुर बड़ा, मदनपुर ब्लाक की गुराऊ, हाथवंत ब्लाक की ओढमपुर ग्राम पंचायत शामिल है. शुक्रवार को चारों विकास खंडों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न कराई गई.

फतेहपुर बड़ा पंचायतः सहायक चुनाव अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अराव ब्लॉक की फतेहपुर बड़ा पंचायत का परिणाम आया. यहां पर 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, इसमें रोहित पाल को 333 वोट, हरीशंकर को 227 मत, अनुज कुमार को 76, कृष्णकांत को 10, प्रदीप कुमार को 144 मत मिले. इस तरह रोहित ने 106 मतों से जीत हासिल की. चुनाव अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार कुशवाह ने प्रमाण पत्र दिया है.

इसे भी पढ़े-जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

ग्राम पंचायत गुराऊः मदनपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत गुराऊ में अखिलेश कुमार, अरविंद बाबू, पूजा एवं पवन कुमार चुनाव मैदान में थे, इसमें अखिलेश कुमार ने जीत हासिल की. शिकोहाबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत दिखतौली में अजय सिंह, श्याम सुंदर और सोनप्रकाश के बीच मुकाबला था. काउंटिंग में दो राउंड में श्याम सुंदर ने और एक चक्र में अजय ने बढ़त हासिल की. लेकिन, श्यामसुंदर ने 37 मतों से जीत हासिल की. श्याम सुंदर को 537 और अजय सिंह को 500 वोट मिले.

वासुदेवमई पंचायतः वहीं वासुदेवमई में छह प्रत्याशी नीरज कुमार , भारत सिंह, राजेश, राहुल कुमार, सुनील, संजीव कुमार चुनाव मैदान में थे. चार चक्रों की मतगणना में नीरज और भारत सिंह के मध्य कड़ा मुकाबला रहा. अंतिम चक्र की समाप्ति पर नीरज कुमार को 613 वोट और प्रतिद्वंदी भारत सिंह को 517 मत प्राप्त हुए. इस तरह यहां पर नीरज ने 96 मतों से जीत हासिल की.

इस पंचायत पर पूर्व प्रधान विक्रम धनगर का प्रमाण पत्र फर्जी होने के चलते उप चुनाव हुआ था. चुनाव अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. हाथवंत ब्लाॅक की ओढ़मपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए ब्रजेश कुमार, श्यामसुंदर और सीमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला था. इसमें सीमा देवी ने विजयश्री का पताका फहराया. चुनाव अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. संजीव कुमार वर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.

यह भी पढ़े-घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत

फिरोजाबाद: जनपद की पांच ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कारणों से खाली हुए ग्राम प्रधानों के पद के लिए 6 सितंबर को उपचुनाव हुआ था. शुक्रवार को इन सभी ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. चुनाव अधिकारियों ने जीते हुए सभी प्रत्याशियों को विजेता का प्रमाण पत्र देकर कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें घर तक भिजवाया. मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे. मतगणना का काम चार विकास खंडों में सम्पन्न हुआ.

सहायक चुनाव अधिकारी अनिल मिश्रा के मुताबिक 6 सितंबर को जनपद के चार विकासखंडों की पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ था. यह पद विभिन्न कारणों से खाली हुए थे. जिनमें, शिकोहाबाद ब्लाक की ग्राम वासुदेवमई, दिखतौली, अरांव ब्लाक की फतेहपुर बड़ा, मदनपुर ब्लाक की गुराऊ, हाथवंत ब्लाक की ओढमपुर ग्राम पंचायत शामिल है. शुक्रवार को चारों विकास खंडों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न कराई गई.

फतेहपुर बड़ा पंचायतः सहायक चुनाव अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अराव ब्लॉक की फतेहपुर बड़ा पंचायत का परिणाम आया. यहां पर 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, इसमें रोहित पाल को 333 वोट, हरीशंकर को 227 मत, अनुज कुमार को 76, कृष्णकांत को 10, प्रदीप कुमार को 144 मत मिले. इस तरह रोहित ने 106 मतों से जीत हासिल की. चुनाव अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार कुशवाह ने प्रमाण पत्र दिया है.

इसे भी पढ़े-जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

ग्राम पंचायत गुराऊः मदनपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत गुराऊ में अखिलेश कुमार, अरविंद बाबू, पूजा एवं पवन कुमार चुनाव मैदान में थे, इसमें अखिलेश कुमार ने जीत हासिल की. शिकोहाबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत दिखतौली में अजय सिंह, श्याम सुंदर और सोनप्रकाश के बीच मुकाबला था. काउंटिंग में दो राउंड में श्याम सुंदर ने और एक चक्र में अजय ने बढ़त हासिल की. लेकिन, श्यामसुंदर ने 37 मतों से जीत हासिल की. श्याम सुंदर को 537 और अजय सिंह को 500 वोट मिले.

वासुदेवमई पंचायतः वहीं वासुदेवमई में छह प्रत्याशी नीरज कुमार , भारत सिंह, राजेश, राहुल कुमार, सुनील, संजीव कुमार चुनाव मैदान में थे. चार चक्रों की मतगणना में नीरज और भारत सिंह के मध्य कड़ा मुकाबला रहा. अंतिम चक्र की समाप्ति पर नीरज कुमार को 613 वोट और प्रतिद्वंदी भारत सिंह को 517 मत प्राप्त हुए. इस तरह यहां पर नीरज ने 96 मतों से जीत हासिल की.

इस पंचायत पर पूर्व प्रधान विक्रम धनगर का प्रमाण पत्र फर्जी होने के चलते उप चुनाव हुआ था. चुनाव अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. हाथवंत ब्लाॅक की ओढ़मपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए ब्रजेश कुमार, श्यामसुंदर और सीमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला था. इसमें सीमा देवी ने विजयश्री का पताका फहराया. चुनाव अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. संजीव कुमार वर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.

यह भी पढ़े-घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.