ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार गिरने से युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, जानिए फिर क्या हुआ? - जूनियर इंजीनियर पदम सिंह यादव

फिरोजाबाद में करंट लगने से हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर बवाल किया. ग्रामीणों का आरोप था कि युवक की मौत विभागीय लापरवाही से हुई है. फिलहाल मामले में जूनियर इंजीनियर और दो लाइनमैन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

etv bharat
सोफीपुर गांव
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:25 PM IST

फिरोजाबादः जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और फतेहाबाद रोड पर जाम भी लगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि युवक की मौत विभागीय लापरवाही से हुई है, क्योंकि तार काफी जर्जर था और विभाग उसकी सुधि नहीं ले रहा था. ग्रामीणों के हंगामे के बाद जूनियर इंजीनियर और दो लाइनमैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र (28) बुधवार की रात अपनी गाय खोलने घर से बाहर आया था. इसी दौरान उसके ऊपर हाईटेंशन का विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा. करंट लगने से वह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर उसके परिजन बाहर निकल कर आए. वहीं, मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए.

परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारी गुरुवार को टूटे हुए तार को काटने के लिए आए तो उन्हें देखकर गांव के लोग भड़क गए. ग्रामीणों को गुस्से में देखकर लाइनमैन वहां से भाग गया.

पढ़ेंः दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग, चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बता दें, कि गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन पर सबूत मिटाने का आरोप लगा कर जमकर हंगामा काटा. उन्होंने फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया. जाम की जानकारी मिलते ही सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. इस मामले में मृतक के भाई ने जूनियर इंजीनियर पदम सिंह यादव, लाइनमैन जय दयाल और गजेंद्र उर्फ टुंडा के खिलाफ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और फतेहाबाद रोड पर जाम भी लगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि युवक की मौत विभागीय लापरवाही से हुई है, क्योंकि तार काफी जर्जर था और विभाग उसकी सुधि नहीं ले रहा था. ग्रामीणों के हंगामे के बाद जूनियर इंजीनियर और दो लाइनमैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र (28) बुधवार की रात अपनी गाय खोलने घर से बाहर आया था. इसी दौरान उसके ऊपर हाईटेंशन का विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा. करंट लगने से वह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर उसके परिजन बाहर निकल कर आए. वहीं, मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए.

परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारी गुरुवार को टूटे हुए तार को काटने के लिए आए तो उन्हें देखकर गांव के लोग भड़क गए. ग्रामीणों को गुस्से में देखकर लाइनमैन वहां से भाग गया.

पढ़ेंः दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग, चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बता दें, कि गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन पर सबूत मिटाने का आरोप लगा कर जमकर हंगामा काटा. उन्होंने फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया. जाम की जानकारी मिलते ही सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. इस मामले में मृतक के भाई ने जूनियर इंजीनियर पदम सिंह यादव, लाइनमैन जय दयाल और गजेंद्र उर्फ टुंडा के खिलाफ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.