ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अशोक यादव पर FIR दर्ज, निर्दलीय महिला प्रत्याशी को धमकाने का आरोप

फिरोजाबाद जिले में पूर्व मंत्री अशोक यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री पर निर्दलीय महिला प्रत्याशी को धमकाने का आरोप लगा है.

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:02 PM IST

former minister ashok yadav
पूर्व मंत्री अशोक यादव पर FIR दर्ज.

फिरोजाबाद : जनपद के नगला खंगर थाने में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अशोक यादव के खिलाफ कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पूर्व मंत्री पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी को धमकाने, उसे अश्लील गालियां देने और उसके पिता से लूट करने का आरोप लगा है.

क्या है पूरा मामला

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को चुनाव होगा. यहां जिला पंचायत के 33 वार्डो के लिए 450 प्रत्याशी मैदान में हैं. यानी कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रत्याशी एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाने में लगे हैं. जिला पंचायत के वार्ड संख्या 32 से रुचि यादव पत्नी राहुल यादव सपा के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं. रुचि यादव सपा नेता बिजेंद्र ठेकेदार की पुत्र वधू हैं. इसी वार्ड से सपना यादव पुत्री दुर्गपाल यादव निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर भी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

क्या है एफआईआर में

सपना यादव द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, शिकोहाबाद निवासी पूर्व मंत्री अशोक यादव 22 अप्रैल को दोपहर उसे रास्ते में मिले, जिनके साथ बाउंसर भी थे. अशोक यादव ने बिजेंद्र ठेकेदार को समर्थन देने की बात कही. वहीं उन्होंने मेरा दुपट्टा खींचा और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी. सपना यादव ने एक मोबाइल और अपने पिता से 18 हजार रुपये से अधिक की नगदी छीनने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कोई किल्लत, प्रशासन ने दिए यह आदेश

फिरोजाबाद : जनपद के नगला खंगर थाने में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अशोक यादव के खिलाफ कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पूर्व मंत्री पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी को धमकाने, उसे अश्लील गालियां देने और उसके पिता से लूट करने का आरोप लगा है.

क्या है पूरा मामला

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को चुनाव होगा. यहां जिला पंचायत के 33 वार्डो के लिए 450 प्रत्याशी मैदान में हैं. यानी कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रत्याशी एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाने में लगे हैं. जिला पंचायत के वार्ड संख्या 32 से रुचि यादव पत्नी राहुल यादव सपा के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं. रुचि यादव सपा नेता बिजेंद्र ठेकेदार की पुत्र वधू हैं. इसी वार्ड से सपना यादव पुत्री दुर्गपाल यादव निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर भी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

क्या है एफआईआर में

सपना यादव द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, शिकोहाबाद निवासी पूर्व मंत्री अशोक यादव 22 अप्रैल को दोपहर उसे रास्ते में मिले, जिनके साथ बाउंसर भी थे. अशोक यादव ने बिजेंद्र ठेकेदार को समर्थन देने की बात कही. वहीं उन्होंने मेरा दुपट्टा खींचा और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी. सपना यादव ने एक मोबाइल और अपने पिता से 18 हजार रुपये से अधिक की नगदी छीनने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कोई किल्लत, प्रशासन ने दिए यह आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.