फिरोजाबाद: जनपद में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नहर में कूड़ा फंस जाने से नहर ओवरफ्लो हो गई. जिसके के चलते किसानों की फसल नहर के पानी में डूब गयीं. अब किसान खुद ही उस पानी को निकालने में जुटे हैं. ग्रामीणों कहना है कि विभाग को सूचित कर दिया गया था, बावजूद इसके विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया.
दरअसल, जनपद के शिकोहाबाद के भांडरी गांव में ग्रामीण जब सुबह खेतो में पहुंचे तो नहर ओवरफ्लो थी. खेतों में पानी भर रहा था. किसानों ने ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दी. ग्राम प्रधान ने एसडीएम और सिंचाई विभाग के अफसरों को जानकारी दी. इसके बाद भी कोई अफसर और टीम मौके पर नहीं पहुंची. किसानों ने बताया कि नहर के पुल में कूड़ा फंस जाने के बाद नहर ओवर फ्लो हुयी थी.
ग्राम प्रधान प्रवीन यादव का कहना है कि सिंचाईं विभाग की लापरवाही से नहर ओवरफ्लो हुयी है.उन्होंने बताया कि नहर को साफ किये बगैर ही उसमें पानी छोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से यह हालत पैदा हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि नहर में कूड़ा जमा होने की शिकायत पहले भी सिंचाई विभाग के अफसरों से की गयी थी, लेकिन विभागीय अफसरों लापरवाही से किसानों का नुकसान हुआ है.