फिरोजाबादः जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर ने अपनी बहू साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार रात को वह घर में अकेली थी. उसका पति और सास किसी काम से बाहर गए थे. वह घर में सो रही थी तभी उसका ससुर आया और उसे चारपाई से नीचे गिरा दिया. कहने लगा कहा कि तेरे बच्चे क्यों नहीं होते. फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने आरोप लगाया कि चारपाई से गिरने के बाद उसकी पीठ में चोट भी लगी है.
यह भी पढ़ें-तीन वर्षीय बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने यह बात अपने पति और सास को बताई. साथ ही बुधवार को थाना नारखी पहुंचकर पुलिस से भी शिकायत की. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. थाना पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने ससुर के खिलाफ थाने पर तहरीर दी थी. महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है.