ETV Bharat / state

दो लाख 97 हजार के नकली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार, नेता के फार्म हाउस पर छापते थे नकली नोट

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:31 PM IST

फिरोजाबाद पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के पास से लाखों के नकली नोट भी बरामद किए. इसके साथ ही इनके पास से जाली नोट छापने के मशीन और अन्य उपकरण बी जब्त किए गए है.

Etv Bharat
जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश
घटना का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी

फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गैंग पुलिस ने खुलासा किया है. शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने इस गैंग में शामिल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 97 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके साथ ही नोटों को छापने के काम में प्रयुक्त होने वाली मशीनें भी बरामद की गई है. पुलिस ने दावा किया कि ये गिरोह नकली नोट छापता था. जिससे किसी को शक न हो. हाल ही में होने वाले निकाय चुनाव और होली के त्योहार में इन नोटों को खपाने की योजना थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नकली करेंसी छापने वाले इस गैंग को पकड़ा गया है. इस गैंग को बेनकाब करने में शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया था. पुलिस की टीमों ने मैनपुरी चौराहा से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से एक का नाम तेजेंद्र उर्फ काका है, जो दिल्ली का रहने वाला है और 25 हजार का इनामी भी है.

तेजेंद्र नकली नोट छापने के जुर्म में पहले भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में रह चुका है. इसी जेल में रहते इसकी मुलाकात फिरोजाबाद के टूंडला के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ बॉक्सर टूण्डला, पानसहाय थाना उत्तर के सोनू पंडित तथा बालपुर थाना नसीरपुर के राम संत से हुई थी. विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर तेजेंद्र की रिहाई कराई थी. विक्की की मदद से ही उसने नोट छापने के उपकरण खरीदे. उसने विक्की के साथियों की मदद से विक्रम सिंह जो कि एक राजनीतिक दल का जिलाध्यक्ष भी है. उसके गांव के फार्म हाउस पर नोट छापा.

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने बताया कि कुछ नोट आगरा के बाह कस्बे में छापे गए. तीन माह में पांच लाख रुपये बाजार में खपा भी दिए गए. यह नोट फिरोजाबाद जनपद के अलावा आसपास के जनपदों में खपाये जाते थे. पकड़े गए आरोपी इस कदर शातिर है कि अधिकांश नोट छोटे छापते थे, जिससे किसी को शक न हो. फिलहाल इन रुपयों को होली के त्यौहार और निकाय चुनावों में खपाने की योजना थी.

आरोपियों के कब्जे से जाली करंसी के साथ साथ लेपटॉप, प्रिंटर,स्कैनर, अन्य कई उपकरण बरामद हुए है.पकड़े गए आरोपियों के नाम तेजेंद्र निवासी दिल्ली,नारायण दत्त निवासी कासगंज,विक्रम सिंह जादौन निवासी गांव जवाहरपुर थाना रजावली नारखी,विकास विक्की टूंडला, रंजीत निवासी बाह आगरा है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लायी जायेगी.

ये भी पढ़ेंः FIR दर्ज कराने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम, पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर

घटना का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी

फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गैंग पुलिस ने खुलासा किया है. शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने इस गैंग में शामिल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 97 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके साथ ही नोटों को छापने के काम में प्रयुक्त होने वाली मशीनें भी बरामद की गई है. पुलिस ने दावा किया कि ये गिरोह नकली नोट छापता था. जिससे किसी को शक न हो. हाल ही में होने वाले निकाय चुनाव और होली के त्योहार में इन नोटों को खपाने की योजना थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नकली करेंसी छापने वाले इस गैंग को पकड़ा गया है. इस गैंग को बेनकाब करने में शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया था. पुलिस की टीमों ने मैनपुरी चौराहा से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से एक का नाम तेजेंद्र उर्फ काका है, जो दिल्ली का रहने वाला है और 25 हजार का इनामी भी है.

तेजेंद्र नकली नोट छापने के जुर्म में पहले भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में रह चुका है. इसी जेल में रहते इसकी मुलाकात फिरोजाबाद के टूंडला के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ बॉक्सर टूण्डला, पानसहाय थाना उत्तर के सोनू पंडित तथा बालपुर थाना नसीरपुर के राम संत से हुई थी. विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर तेजेंद्र की रिहाई कराई थी. विक्की की मदद से ही उसने नोट छापने के उपकरण खरीदे. उसने विक्की के साथियों की मदद से विक्रम सिंह जो कि एक राजनीतिक दल का जिलाध्यक्ष भी है. उसके गांव के फार्म हाउस पर नोट छापा.

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने बताया कि कुछ नोट आगरा के बाह कस्बे में छापे गए. तीन माह में पांच लाख रुपये बाजार में खपा भी दिए गए. यह नोट फिरोजाबाद जनपद के अलावा आसपास के जनपदों में खपाये जाते थे. पकड़े गए आरोपी इस कदर शातिर है कि अधिकांश नोट छोटे छापते थे, जिससे किसी को शक न हो. फिलहाल इन रुपयों को होली के त्यौहार और निकाय चुनावों में खपाने की योजना थी.

आरोपियों के कब्जे से जाली करंसी के साथ साथ लेपटॉप, प्रिंटर,स्कैनर, अन्य कई उपकरण बरामद हुए है.पकड़े गए आरोपियों के नाम तेजेंद्र निवासी दिल्ली,नारायण दत्त निवासी कासगंज,विक्रम सिंह जादौन निवासी गांव जवाहरपुर थाना रजावली नारखी,विकास विक्की टूंडला, रंजीत निवासी बाह आगरा है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लायी जायेगी.

ये भी पढ़ेंः FIR दर्ज कराने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम, पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.