फिरोजाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं या फिर पढ़ाते नहीं है. समय से पहले ही स्कूल से चले जाते हैं, बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है. अगर मिल भी रहा है तो उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. किसी को किसी शिक्षक की शिकायत करनी है तो आपकों कही जाने की जरूरत नहीं है. शिक्षा विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह शिकायतें सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी. शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. आम तौर पर इसी तरह की शिकायत आती है कि शिक्षक काफी देरी से स्कूल आते हैं और जल्दी ही चले जाते हैं. कभी-कभी तो शिक्षक सिर्फ हाजिरी लगाकर ही चले जाते हैं. मिड डे मील को लेकर भी आए दिन सवाल उठते हैं. खाने के जो मानक है उसके मुताबिक अच्छी गुणवत्ता वाला मध्यान्ह भोजन बच्चों को नहीं परोसा जाता है. शिक्षकों की तमाम समस्याएं होती हैं. इन सभी के मद्देनजर यूपी सरकार ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह नंबर 180018166 है.
यह भी पढ़ें:चूल्हे पर खाना बनाने के इस वीडियो ने खोली शिक्षा विभाग की पोल, आप भी देखें
बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि इस नंबर की मॉनिटरिंग लखनऊ से होगी. जो भी व्यक्ति या शिक्षक खुद भी किसी तरह की शिकायत करते हैं तो वह शिकायत सीधे लखनऊ जायेगी. अगर शासन स्तर से जुड़ा मामला होगा तो लखनऊ से उसका समाधान होगा. अगर जिला स्तरीय समस्या है तो जनपद को अवगत कराने के बाद उसका हल निकाला जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप