फिरोजाबाद : जिले की मक्खनपुर थाना पुलिस ने चरस के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो किलो 230 ग्राम चरस भी बरामद की है. इसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी बड़े तस्करों से माल की सप्लाई लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों को सप्लाई करते थे
पुलिस के मुताबिक मक्खनपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कुछ लोग चरस की सप्लाई करते हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की जानकारी के बाद बिल्टीगढ़ गांव को जाने वाले रास्ते से पुल के नीचे से मक्खनपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सफेद अपाचे सवार दो युवकों को चेक किया. इस दौरान उनके कब्जे से दो किलो 230 ग्राम चरस बरामद हुयी.
यह भी पढ़ें : UP के 5 जिलों में लॉकडाउन लगाने का कोर्ट का आदेश, सरकार ने किया इंकार
बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपये
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुनील और चंद्रपाल हैं जो मक्खनपुर थाना क्षेत्र के नवादा के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपये के आसपास है.
अभियुक्तों ने बताया कि इस चरस को वह बड़े तस्करों से खरीदकर छोटे-छोटे दुकानदारों को या फिर ग्राहकों को सीधे ही बेच देते हैं. पुलिस अब इस बात की जानकारी कर रही है कि किन तस्करों से यह लोग चरस खरीदते हैं और किन लोगों को चरस बेची जाती है.