ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में कांवड़ियों को हादसे से बचाने के लिए बनेंगे ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे - Firozabad today news

फिरोजाबाद में कांवड़ियों को सड़क हादसे से बचाने के लिए ब्रेकर बनाए जाएंगे. उनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

etv bharat
फिरोजाबाद में कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:00 PM IST

फिरोजाबादः हाथरस जनपद में देर रात सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के बाद फिरोजाबाद का जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने शनिवार को नारखी-टूण्डला कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को हिदायत दी कि इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर लगाए जाएं. इसके अलावा रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए हैं.

फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए

बता दें कि जनपद का नारखी-टूण्डला मार्ग कांवड़ यात्रा मार्ग है. जहां से होकर रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये निकलते हैं. इस रास्ते पर भारी वाहनों का भी लगातार आवागमन रहता है. हालांकि शिकोहाबाद-बटेश्वर मार्ग पर पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बैन कर रखी है लेकिन इधर शुक्रवार की रात में हाथरस जनपद में एक ट्रक ने छह कांवडियों को कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को फिरोजाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया. शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस मार्ग का निरीक्षण कर ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'

उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. उनकी स्पीड कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. वाहन चालकों, कांवड़ियों को जागरूक करने के लिए फ्लैक्स लगवाएं जाएं. जिन पर लिखा हो कि वाहन चालक और कांवड़िये अपनी-अपनी लेन में ही चलें. एसएसपी बताया कि निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः हाथरस जनपद में देर रात सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के बाद फिरोजाबाद का जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने शनिवार को नारखी-टूण्डला कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को हिदायत दी कि इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर लगाए जाएं. इसके अलावा रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए हैं.

फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए

बता दें कि जनपद का नारखी-टूण्डला मार्ग कांवड़ यात्रा मार्ग है. जहां से होकर रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये निकलते हैं. इस रास्ते पर भारी वाहनों का भी लगातार आवागमन रहता है. हालांकि शिकोहाबाद-बटेश्वर मार्ग पर पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बैन कर रखी है लेकिन इधर शुक्रवार की रात में हाथरस जनपद में एक ट्रक ने छह कांवडियों को कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को फिरोजाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया. शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस मार्ग का निरीक्षण कर ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'

उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. उनकी स्पीड कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. वाहन चालकों, कांवड़ियों को जागरूक करने के लिए फ्लैक्स लगवाएं जाएं. जिन पर लिखा हो कि वाहन चालक और कांवड़िये अपनी-अपनी लेन में ही चलें. एसएसपी बताया कि निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.