फिरोजाबाद: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ( Deputy CM Brijesh Pathak) का दौरा जनपद में शनिवार को भी जारी रहा. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन में बने आवासों, मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. हम फिरोजाबाद के लिए बढ़िया सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य का इंतजाम करने जा रहे हैं.
दरअसल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर फिरोजाबाद आए थे. पहले दिन जहां उन्होंने कुछ शासकीय योजनाओं की हालत को नजदीकी से परखा साथ ही बीजेपी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. उनकी समस्याओं को उप मुख्यमंत्री ने सुना. इसके अलावा सरकारी अफसरों का फीडबैक भी पार्टी पदाधिकारियों से लिया. इसी कड़ी में शनिवार को उप मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी की. उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में बने आवासों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में रेलवे प्रशासन के खिलाफ दुकानदारों का धरना, ये है वजह
डिप्टी सीएम मरीजों और उनके तीमारदारों से भी मिले. उनसे इलाज और दवाओं के बारे में जानकारी ली. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात की है, जो भी कमियां थी. उन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण की योजनाओं की वजह से लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. साल 2024 में हम सभी सीटों पर जीतेंगे. निरीक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है. हम जनपद के लोगों को बेहतर सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल देने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बदायूं में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
वहीं, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक अंकिता भारद्वाज नामक एक पीड़िता से भी मिले. उन्होंने अंकिता की पीड़ा को सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया. बता दें कि अंकिता भारद्वाज ने अपना ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में कराया था. लापरवाह महिला चिकित्सक ने उसके पेट मे पट्टी छोड़ दी थी, फिर से ऑपरेशन के दौरान उसकी आंत ही काट दी गई थी. पीड़िता शुक्रवार को डिप्टी सीएम से मिलने आयी थी लेकिन मुलाकात न होने के कारण वह फफक फफक कर रो पड़ी थी. बता दें कि ईटीवी भारत ने भी अंकिता की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था.