फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. कहा कि यूपी को पहले अपराध प्रदेश के रूप में जाना जाता था. लेकिन, अब हालात बदल चुके हैं. अब यूपी को विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह के घर पहुंचे थे. जयवीर सिंह की मां का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था. बृजेश पाठक शुक्रवार को उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे थे.
इससे पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बात की और व्यवस्थाओं को देखा. यह भी देखा कि इस सीएचसी में क्या-क्या सुविधाएं है और मरीजों को कितना लाभ मिल पा रहा है. सीएचसी में दवाएं कितनी हैं. इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में मरीज को अच्छा इलाज मिले. इलाज के अभाव में किसी मरीज की जान न जाए. सरकार के जो मौजूदा संसाधन हैं, उनका पूरा लाभ आम आदमी को मिलना चाहिए.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश के रूप में जाना जाता था लेकिन, अब परिस्थितियां बदल गई है. अब यूपी को विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता है. सर्वाधिक इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास है. सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे हमारे पास हैं. सर्वाधिक सर्वाधिक एयरपोर्ट हमारे पास हैं. सबसे ज्यादा बिजली आ रही है. बेसिक शिक्षा के स्कूलों का कायाकल्प हुआ है. आर्थिक मोर्चे पर भी नंबर एक पर आ जाएंगे. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश के लोग समझ चुके हैं कि योगी और मोदी ही इस देश का भला कर सकते हैं और आगे ले जा सकते हैं.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जानिए कन्नौज में क्या कहा
कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानपुर देहात में हुई घटना में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है. रामचरित पर हो रही राजनीति के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास के पथ पर अग्रसर है. लोगों को बिजली मिल रही है, स्वास्थ्य सेवाएं उच्च कोटि की हैं. शिक्षा व्यवस्था अच्छी है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों पर काम हो रहा है.
कहा कि आर्थिक मोर्चे पर जल्द ही हम पहले नंबर पर आ जाएंगे. लेकिन विपक्ष जाति धर्म और सामाजिक विद्वेष की भावना लोगों में फैलाने काम कर रहा है. जबकि भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में बेहतर से बेहतर काम कर रही है. लोगों का आशीर्वाद लगातार भारतीय जनता पार्टी पर बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम ने कन्नौज को लेकर कहा कि कन्नौज हमारे लिए बहुत अहम है. सुगंध नगरी है, दुनिया में लोग कन्नौज को जानते हैं. हम लोगों ने कन्नौज को प्राथमिक एजेंडा में रखा है.