ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में गठित की गईं निगरानी टीमें, ये लोग होंगे शामिल

फिरोजाबाद में डेंगू का लार्वा लगातार मिल रहा है. जिले में अब तक पिछले तीन दिनों में 6 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में डेंगू का लार्वा
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 12:47 PM IST

फिरोजाबाद: पिछले साल 100 से ज्यादा मौतों का दंश झेल चुके यूपी के फिरोजाबाद जनपद में इस साल भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. जनपद में अब तक बुखार से पीड़ित छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में है. डीएम के निर्देश के बाद फिरोजाबाद की 564 ग्राम पंचायतों में निगरानी टीमों का गठन किया गया है.

बताते चलें कि इसी महीने में पिछले साल 2021 में फिरोजाबाद में डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया था. हजारों लोग बुखार की चपेट में आए थे. इनमें डेंगू से 100 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी. इस बार भी स्वास्थ्य महकमा फूंक-फूंककर कदम रख रहा था. लेकिन, जनपद में लगातार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. जिले में अब तक पिछले तीन दिनों में छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.

सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-डेंगू का कहर : बरेली में 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 90 एक्टिव केस

शिकोहाबाद के बंशीपुरम में दो दिन पहले शारुख नामक आठ साल के एक बालक में डेंगू की पुष्टि हुई थी. इसी तरह सैलई, नगला बरी और शिकोहाबाद के अन्य इलाकों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. फिरोजाबाद में लगातार मिल रहे डेंगू के लार्वा और मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम के निर्देश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने 564 ग्राम पंचायतों में निगरानी टीमों का गठन कर दिया है. इस टीम में आंगनबाड़ी, आशा और राशन डीलर शामिल होंगे. यह टीम लगातार इसकी निगरानी करेगी और पानी का जमाव रोकेगी. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि जहां-जहां लार्वा मिल रहा है. वहां, एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दें.

यह भी पढ़े-लखनऊ में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कागजों तक सीमित

फिरोजाबाद: पिछले साल 100 से ज्यादा मौतों का दंश झेल चुके यूपी के फिरोजाबाद जनपद में इस साल भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. जनपद में अब तक बुखार से पीड़ित छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में है. डीएम के निर्देश के बाद फिरोजाबाद की 564 ग्राम पंचायतों में निगरानी टीमों का गठन किया गया है.

बताते चलें कि इसी महीने में पिछले साल 2021 में फिरोजाबाद में डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया था. हजारों लोग बुखार की चपेट में आए थे. इनमें डेंगू से 100 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी. इस बार भी स्वास्थ्य महकमा फूंक-फूंककर कदम रख रहा था. लेकिन, जनपद में लगातार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. जिले में अब तक पिछले तीन दिनों में छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.

सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-डेंगू का कहर : बरेली में 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 90 एक्टिव केस

शिकोहाबाद के बंशीपुरम में दो दिन पहले शारुख नामक आठ साल के एक बालक में डेंगू की पुष्टि हुई थी. इसी तरह सैलई, नगला बरी और शिकोहाबाद के अन्य इलाकों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. फिरोजाबाद में लगातार मिल रहे डेंगू के लार्वा और मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम के निर्देश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने 564 ग्राम पंचायतों में निगरानी टीमों का गठन कर दिया है. इस टीम में आंगनबाड़ी, आशा और राशन डीलर शामिल होंगे. यह टीम लगातार इसकी निगरानी करेगी और पानी का जमाव रोकेगी. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि जहां-जहां लार्वा मिल रहा है. वहां, एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दें.

यह भी पढ़े-लखनऊ में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कागजों तक सीमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.