ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - Firozabad crime news

फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में दलित की पीट-पीटकर हत्या
फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में दलित की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:57 PM IST

फिरोजाबादः फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक हत्यारोपी की तलाश की जा रही है. मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक एका थाना क्षेत्र के उड़ेसर गांव में रहने वाले जय सिंह पुत्र मुंशी सिंह का गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने और आरोपी पक्ष ने एक ही जमीन का बैनामा कराया है. इस पर कब्जे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. रविवार सुबह दोनों पक्षों में लाठियां चल गईं. जय सिंह की लाठियों की पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए.

मारपीट का वीडियो.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई. मृतक जय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरे विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों पक्षों की मारपीट साफ दिख रही है. इसके बाद मृतक के परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. इनमें तीन नामजद और तीन अज्ञात शामिल थे. नामजद हत्यारोपियों में ओमवीर,अवधेश, धर्मवीर पुत्रगढ बदनसिंह निवासी जोधपुर मढैया है.एसपी देहात डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. एक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः फिरोजाबाद में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक हत्यारोपी की तलाश की जा रही है. मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक एका थाना क्षेत्र के उड़ेसर गांव में रहने वाले जय सिंह पुत्र मुंशी सिंह का गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने और आरोपी पक्ष ने एक ही जमीन का बैनामा कराया है. इस पर कब्जे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. रविवार सुबह दोनों पक्षों में लाठियां चल गईं. जय सिंह की लाठियों की पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए.

मारपीट का वीडियो.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई. मृतक जय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरे विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों पक्षों की मारपीट साफ दिख रही है. इसके बाद मृतक के परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. इनमें तीन नामजद और तीन अज्ञात शामिल थे. नामजद हत्यारोपियों में ओमवीर,अवधेश, धर्मवीर पुत्रगढ बदनसिंह निवासी जोधपुर मढैया है.एसपी देहात डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. एक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.