ETV Bharat / state

खाना बनाते समय अचानक फटा सिलेंडर, मचा हड़कंप - Firozabad latest news

फिरोजाबाद के ग्राम असुआ में देर शाम रसोई गैस का सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि इस हादसे में दर्जनों लोग झुलस गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

etv bharat
फटा सिलेंडर
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:41 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद के ग्राम असुआ में शनिवार की देर शाम रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में करीब दर्जन भर लोग झुलस गए जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब एक मकान में खाना बनाया जा रहा था. तभी कहीं से लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम असुआ निवासी संध्या देवी पत्नी प्रमोद कुशवाहा अपने घर पर रात साढे़ आठ बजे के करीब रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इस दौरान सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी और अचानक आग लग गई. आग लगते ही घर में हड़कंप मच गया. घर में मौजूद संध्या के पति प्रमोद कुशवाहा सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगा तभी सिलेंडर फट गया और प्रमोद और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए.

यह भी पढ़ें- खेत को जानवरों से बचाने के लिए लगाया था करंट, तार की चपेट में आकर बच्चे की मौत

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने घर में लगी आग को समर चलाकर बुझाया तो वहीं घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. सूचना पर शिकोहाबाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हादसे के बाद घर की दीवारों में दरारे आने के साथ साथ घर में लगे खिड़की दरवाजे भी टूट गए. इतना ही नहीं आग से घर में रखा सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद : जनपद के ग्राम असुआ में शनिवार की देर शाम रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में करीब दर्जन भर लोग झुलस गए जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब एक मकान में खाना बनाया जा रहा था. तभी कहीं से लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम असुआ निवासी संध्या देवी पत्नी प्रमोद कुशवाहा अपने घर पर रात साढे़ आठ बजे के करीब रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इस दौरान सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी और अचानक आग लग गई. आग लगते ही घर में हड़कंप मच गया. घर में मौजूद संध्या के पति प्रमोद कुशवाहा सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगा तभी सिलेंडर फट गया और प्रमोद और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए.

यह भी पढ़ें- खेत को जानवरों से बचाने के लिए लगाया था करंट, तार की चपेट में आकर बच्चे की मौत

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने घर में लगी आग को समर चलाकर बुझाया तो वहीं घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. सूचना पर शिकोहाबाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हादसे के बाद घर की दीवारों में दरारे आने के साथ साथ घर में लगे खिड़की दरवाजे भी टूट गए. इतना ही नहीं आग से घर में रखा सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.