फिरोजाबादः जनपद में 27 जुलाई को एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि चुनावी रंजिश को लेकर आरोपियों ने यह हत्याकांड अंजाम दिया था.
जसराना थाना प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह के मुताबिक 27 जुलाई को गांव बिलासपुर के पूर्व प्रधान सत्यपाल पुत्र सूरजपाल (50) की दिनदहाड़े गांव निजामपुर के पास दिहुली मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था और वे फरार हो गए थे.
घटना उस वक्त हुई थी जब पूर्व प्रधान खेत पर काम कर रहे मजदूरों के लिए नाश्ता लेने जा रहे थे. इस मामले में पूर्व प्रधान के परिजनों ने मौजूदा ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप था की मौजूदा प्रधान प्रवीण कुमार सत्यपाल से चुनावी रंजिश मानता था इसलिए हत्या करवा दी.
थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया की 20 अगस्त को इस घटना में नामजद किए गए 6 आरोपियों में से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. ये वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के ही लोग हैं. इनके नाम जितेंद्र सिंह और अजय कुमार है. दोनों बिलासपुर गांव के ही रहने वाले हैं. इन दोनों को मिलावली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में जो अन्य अभियुक्त शामिल है उनकी भी तलाश हो रही है.
ये भी पढे़ंः अखिलेश यादव बोले- मणिपुर की घटना बनेगी बीजेपी सरकार की विदाई की वजह