फिरोजाबाद: बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने तंत्र विद्या का डर दिखाकर लाखों की संपत्ति अर्जित करने वाले तांत्रिक पति-पत्नी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत गुरुवार को कार्रवाई की. दंपति की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया. पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक दंपति की कुल संपत्ति जो जब्त की गई है, उसकी कीमत 3 लाख 85 हजार रुपये है. पुलिस ने इसी तांत्रिक दंपति की 83 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति को मार्च 2023 में कुर्क किया था.
प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर जसवीर सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के गांव सोफीपुर निवासी पुष्पा देवी और उसके पति महाराज सिंह के खिलाफ लोगों को तंत्र विद्या के नाम पर डरा-धमकाकर उनसे पैसे ठगने के कई केस थाने में दर्ज हुए थे. इसके साथ ही पुलिस की रिपोर्ट के बाद तांत्रिक दंपति के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के तहत उनकी चल संपति ट्रैक्टर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इसकी कीमत 3 लाख 85 हजार है.
बता दें कि इससे पूर्व मार्च 2023 में बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस इनकी अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है. इसकी कीमत 83 लाख 40 हजार 750 रुपये थी. यह ट्रैक्टर शेष बचा था, जिसे आज कुर्क कर लिया गया. इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नाजायज तरीके से धन संपत्ति अर्जित करता है तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गृह क्लेश में पति ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद भी किया सुसाइड
यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक के हाॅस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में मिला सुसाइड नोट, एक युवक पर लगाया आरोप