फिरोजाबादः जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों साथ किसी काम से घर से निकले थे लेकिन रास्ते मे ही हादसे के शिकार हो गए.
घटना टूण्डला थाना क्षेत्र में एफएच मेडिकल कालेज के पास की बताई जा रही है. घायल के परिजनों के मुताबिक थाना उत्तर के ओम नगर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार शुक्ला जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, वह इसी थाना क्षेत्र के किशन नगर निवासी ओमकान्त उर्फ गुड्डन बघेल पुत्र भारत सिंह बघेल के साथ किसी व्यापारिक काम से सोमवार को बाइक से घर से निकले थे.
ये लोग अपना काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते मे रोडवेज की अनियंत्रित बस ने इन दोनों की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मुकेश उछलकर दूर जा गिरा जबकि गुड्डन बघेल मौके पर ही गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना टूण्डला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में आगरा के एक निजी अस्पताल भिजवाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया जबकि ओमकांत की हालत गंभीर बनी हुई है.थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. बस को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में हाईवे पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत