फिरोजाबाद: जनपद में एक महिला के ससुरालीजन जल्लाद बन गए. ससुराल वालों ने विवाहिता की गला घोटकर हत्या कर दी. इसेक बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए. पिता ने शुक्रवार को मृतक बेटी के पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोप है कि दहेज में कार न मिलने पर गला घोंटकर हत्या कर दी.
आगरा के थाना क्षेत्र बरहन निवासी ब्रजवीर सिंह यादव ने अपनी बेटी ज्योति की शादी 4 मई 2023 को टूंडला थाना क्षेत्र के गांव राजा का लाल (खेड़ा) निवासी सनी यादव के साथ की थी. गुरुवार की रात में ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग ज्योति के ससुराल पहुंचे, तो सभी ससुरालीजन घर से गायब थे. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-विवाहिता की मौत पर हंगामा, परिजन बोले-दहेज के लिए मार डाला, अक्सर होती थी मारपीट
ज्योति के पिता ब्रजवीर की तहरीर पर ज्योति के पति सनी, ससुर जितेंद्र,सास रीना देवी, ननद प्रिया यादव और देवर देव यादव के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है. ब्रजवीर का आरोप है कि उसने शादी में तयशुदा दहेज दिया था. बावजूद इसके बेटी के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी की अतिरिक्त मांग कर रहे थे. इसी डिमांड को पूरा करने के लिए ज्योति के साथ मारपीट की जाती थी और उसे धमकाया भी जाता था. कई बार ससुराल वालों को समझाया भी गया. लेकिन, उनका व्यवहार नहीं बदला. ब्रजवीर का आरोप है कि गुरुवार को ससुराल वालों ने गला घोंटकर ज्योति को मार डाला.
थाना प्रभारी टूंडला प्रमोद कुमार का कहना है कि मृतका के पिता ब्रजवीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या