ETV Bharat / state

जानलेवा हमले की झूठी पटकथा लिख भाई को भिजवाना चाहता था जेल, अब जेल में कटेगी जिंदगी - false report of deadly attack

फिरोजाबाद में जमीन विवाद (land dispute in firozabad) को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाई को फंसाने के लिए झूठी कहानी (false case against brother) रची. लेकिन, पुलिस की जांच पड़ताल में उसकी पोल खुल गई.

Etv Bharat
भाई पर झूठा मुकदमा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 9:50 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक शख्स ने अपने भाई और भाई के समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए ऐसी कहानी रची, जिसमें वह खुद ही फंस गया. पुलिस ने जानलेवा हमले की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा के मुताबिक गांव दारापुर रसैनी निवासी विशेष कुमार लाल ने 29 जुलाई को अपने भाई विजय कुमार और उनके अन्य पांच समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि विशेष कुमार का अपने भाई विजय कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के कारण विशेष ने जानलेवा हमले की झूठी कहानी रची और मुकदमा दर्ज करा दिया.

इसे भी पढ़े-जमीन विवाद में पहले मारपीट और फिर फायरिंग, पिता पुत्री सहित पांच लोग घायल

पुलिस ने इस मामले में कुछ गवाहों के बयान भी लिए. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब विशेष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही जानलेवा हमले की फर्जी कहानी बनाई थी. ताकि उसके विपक्षी जेल चले जाएं और वह जमीन पर कब्जा कर ले. थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा ने बताया की विशेष को सोमवार गांव के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से एक तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी विशेष को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Meerut News: 20 लाख रुपये की जमीन को लेकर डॉक्टर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

फिरोजाबाद: जनपद में एक शख्स ने अपने भाई और भाई के समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए ऐसी कहानी रची, जिसमें वह खुद ही फंस गया. पुलिस ने जानलेवा हमले की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा के मुताबिक गांव दारापुर रसैनी निवासी विशेष कुमार लाल ने 29 जुलाई को अपने भाई विजय कुमार और उनके अन्य पांच समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि विशेष कुमार का अपने भाई विजय कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के कारण विशेष ने जानलेवा हमले की झूठी कहानी रची और मुकदमा दर्ज करा दिया.

इसे भी पढ़े-जमीन विवाद में पहले मारपीट और फिर फायरिंग, पिता पुत्री सहित पांच लोग घायल

पुलिस ने इस मामले में कुछ गवाहों के बयान भी लिए. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब विशेष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही जानलेवा हमले की फर्जी कहानी बनाई थी. ताकि उसके विपक्षी जेल चले जाएं और वह जमीन पर कब्जा कर ले. थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा ने बताया की विशेष को सोमवार गांव के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से एक तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी विशेष को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Meerut News: 20 लाख रुपये की जमीन को लेकर डॉक्टर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.