फिरोजाबादः जिले में रिश्तों को कलंकित करने करने वाला मामला सामने आया है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रिश्ते में मामा लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मुंहबोली भांजी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोप है कि शख्स ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, जब युवती की शादी हो गयी, तो उसने उसके पति को सारे अश्लील फोटो भेज दिए. मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली शिकोहाबाद में एफआईआर दर्ज करायी है. आरोपी मैनपुरी का रहने वाला है.
दरअसल, शुक्रवार को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पीड़िता ने शिकोहाबाद पुलिस को बताया कि मैनपुरी के थाना भौगांव का रहने वाले है. उसका शिकोहाबाद में उसके मोहल्ले में आना जाना था. पीड़िता ने बताया कि वह उसकी मुंहबोली भांजी लगती थी. उसने उसे प्रेमजाल में फंसाया और दुष्कर्म भी किया. इस दौरान उसने अश्लील फोटो भी बना लिए. 2 माह पहले जब उसकी शादी हो गयी तो उसने शादी के बाद उसे फिर बुलाया. पीड़िता ने बताया कि उसने आने से इनकार कर दिया तो उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं उसने उसके पति के मोबाइल पर उसके अश्लील फोटो भी भेज दिए.
शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम से प्यार फिर शादी, एलएलबी छात्रा का पति छोड़कर भागा तो ससुर और देवर ने किया रेप