फिरोजाबादः जनपद में बीजेपी की एक महिला नेत्री को एक युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिला दिया और उसके साथ अश्लील फोटो बनाकर महिला नेत्री को ब्लैकमेल कर उससे पैसों की डिमांड की. यही नहीं आरोपी ने महिला के अश्लील फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. युवक पर यह भी आरोप है कि उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी और उससे जातिसूचक शब्द भी कहे. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मक्खनपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है. आरोपी युवक पीड़िता के पति का दोस्त था जिसका उसके घर आना जाना था. यह मामला जनपद में चर्चा का बिषय बना है. पीड़िता ने अभी हाल ही में बीजेपी के टिकिट से चुनाव भी जीता है.
मामला मक्खनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है.बीजेपी की एक महिला नेत्री ने मुकेश राठौर नामक एक युवक के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है. इस महिला नेत्री का आरोप है कि युवक उसके पति का दोस्त था इसलिए उसका घर आना जाना था.एक दिन पति की गैर मौजूदगी में वह घर आया और उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया. महिला के बेसुध होने पर आरोपी ने उसके अश्लील फ़ोटो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की. बाद में यह मांग बढ़कर 20 लाख रुपये तक पहुंच गई. आरोपी ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता के मुताबिक वह आरोपी को दो लाख रुपये दे भी चुकी है. मुंहमांगी रकम न मिलने पर आरोपी ने महिला नेत्री के फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पीड़िता की तहरीर पर थाना मक्खनपुर में आरोपी मुकेश राठौर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी शिवभान सिंह राजावत का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.केस में जो भी प्रगति होगी उसके बारे में मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज