फिरोजाबाद: जनपद के थाना टूंडला में तैनात रहे एक हेड मोहर्रिर ने 140 मुकदमों से संबंधित माल को माल खाने से गायब कर दिया. इस मामले में युवती जांच के बाद हैड मोहर्रिर को दोषी पाया गया था. उसके खिलाफ कोतवाली टूंडला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गुरुवार शाम को फिरोजाबाद में हेड मोहर्रिर निलंबित (Firozabad Head Moharrir Suspended after FIR) कर दिया गया. आरोपी हेड मुहर्रिर का फिलहाल प्रमोशन हो चुका है और वह जनपद के दक्षिण थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है.
पुलिस के मुताबिक यह मामला टूण्डला कोतवाली से जुड़ा है.पूर्व में कोतवाली टूण्डला में तैनात रहे हेड मोहर्रिर (मुंशी) विजय सिंह के दरोगा बनने के बाद उनका टूण्डला से तबादला दक्षिण कोतवाली के लिए हो गया था. विजय सिंह ने टूण्डला मालखाने का चार्ज नए हेड मोहर्रिर नरेन्द्र कुमार को सौंपा और 212 सामानों पर टिक लगाकर सूची को नरेंद्र को सौप दिया. नरेंद्र ने जब मिलान किया तो सामान मालखाने में नहीं था.
नरेंद्र ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की.शिकायत पर मामले की जांच सिरसागंज के सीओ प्रवीण तिवारी को सौपीं गयी.सीओ ने भी अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर विजय ने समान को गायब (Goods Stolen from Firozabad Kotwali Malkhana) किया है. हालांकि 72 सामान तो कोतवाली के अन्य कमरों से बरामद हो गए थे लेकिन 140 सामानों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी.सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौपीं.
एसएसपी के आदेश पर जून के महीने में इसकी एफआईआर विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी.एसएसपी कार्यालय द्वारा दी जानकारी के मुताविक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गुरुवार को आरोपी हेड मुहर्रिर विजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है.वर्तमान में वह कोतवाली दक्षिण में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे. (Crime News Firozabad)
ये भी पढ़ें- व्यापारी को हनीट्रैप गैंग ने बनाया शिकार, ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश